पशुपालकों के लिए खुशखबरी, जालोर को मिले 14 नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र, अब इलाज में नहीं होगी असुविधा
जालोर : जालोर जिले को पशुपालन क्षेत्र में नई सौगात: 14 नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्रों की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा परिवर्तित बजट 2024-25 के तहत जालोर जिले में 14 नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोले जाने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है. इस फैसले पर राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग और आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है.
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि…जिले के पशुपालकों के लिए यह घोषणा एक बड़ी राहत साबित होगी, खासकर उन ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पशुओं के इलाज के लिए अब तक सुविधाएं सीमित थीं. पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. गिरधरसिंह सोढ़ा ने बताया कि राज्य सरकार की घोषणा के तहत प्रदेश में कुल 499 नए पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोलने की स्वीकृति दी गई है. इनमें से 14 उपकेंद्र जालोर जिले को मिले हैं.
यहां स्थापित होंगे नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र……जालोर जिले के जिन स्थानों पर यह नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र स्थापित होंगे, उनमें नवापुरा ध्वेचा, तातोल, बिठुड़ा, ओडवाड़ा, सामतीपुरा, मडगांव, बागरा रोड, भागली सिंधलान, नरसाणा, डांगरा, आंवलोज, तिखी, तूरा और डाबली शामिल हैं. ये सभी क्षेत्र पशुपालन में सक्रिय हैं और लंबे समय से बेहतर चिकित्सा सेवाओं की मांग कर रहे थे.
जालोर का मुख्य व्यवसाय कृषि और पशुपालन पर आधारित है। जिले में बड़ी संख्या में पशुधन है, जिसमें गाय, भेड़, बकरी और ऊंट शामिल हैं. ऐसे में पशु चिकित्सा उपकेंद्रों की स्थापना से स्थानीय पशुपालकों को अपने पशुओं के इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. यह न केवल समय की बचत करेगा बल्कि पशुधन के स्वास्थ्य में भी सुधार लाएगा, जिससे पशुपालन को एक नई गति मिलेगी.
इस घोषणा से जालोर के ग्रामीण इलाकों में विकास को बढ़ावा मिलेगा और पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार की उम्मीद है. स्थानीय ग्रामीणों ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए इसे क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 16:03 IST