Tech

ऐपल लवर्स के लिए खुशखबरी, iPhone 17, एयर iPad और MacBook मिल रहे हैं सस्ते में, 8 जनवरी तक है मौका

विजय सेल्स ने अपने ऐपल डेज़ सेल को बढ़ाकर अब 8 जनवरी 2026 तक कर दिया है. इसका मतलब यह है कि ऐपल प्रोडक्ट्स खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के पास अब शानदार ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए और ज्यादा समय है. यह सेल देशभर के विजय सेल्स रिटेल स्टोर्स के साथ-साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. इस दौरान iPhone, iPad, MacBook, Apple Watch, AirPods और कई एक्सेसरीज़ पर आकर्षक छूट दी जा रही है.

ऐपल डेज़ सेल में सबसे ज्यादा ध्यान iPhone ऑफर्स पर ही है. चुनिंदा आईफोन मॉडल्स पर ICICI बैंक और Axis बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 9,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है, जो एक्सचेंज वैल्यू के ऊपर है.

कीमतों की बात करें तो आईफोन 17 (256GB) की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह करीब 78,900 रुपये में मिल सकता है. वहीं आईफोन 17 Pro और आईफोन 17 Pro Max के दाम घटकर क्रमशः 1,22,990 रुपये और 1,35,990 रुपये तक आ गए हैं.

iPhone Air (256GB) को 91,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है, जबकि iPhone 16 सीरीज की शुरुआत 59,990 रुपये से हो रही है.

MacBook और iPad पर भी अच्छी छूटइस सेल में मैकबुक खरीदने वालों के लिए भी बढ़िया ऑफर्स हैं. M4 चिप वाला 13-इंच मैकबुक Air 10,000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के बाद 80,990 रुपये में मिल रहा है. साथ ही इस पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है. 15-इंच M4 मैकबुक Air की प्रभावी कीमत 1,02,490 रुपये है, जबकि M5 चिप वाला मैकबुक Pro 1,52,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

आईपैड पर भी डिस्काउंट

iPad की बात करें तो 11th Gen iPad 30,190 रुपये में उपलब्ध है. वहीं M3 चिप वाले iPad Air और M5 चिप वाले iPad Pro मॉडल्स पर सभी वेरिएंट्स में 3,000 रुपये की फ्लैट छूट दी जा रही है.

Apple Watch, AirPods भी सस्ते मेंऐपल वॉच सीरीज़ 11 की प्रभावी कीमत 40,990 रुपये रखी गई है, जबकि ऐपल वॉच अल्ट्रा Ultra 3 78,990 रुपये में मिल रही है. इसके अलावा AirPods और Beats ऑडियो प्रोडक्ट्स पर भी कई तरह की छूट दी जा रही है.

इतना ही नहीं, विजय सेल्स AppleCare+ या Protect+ प्लान्स पर 20% तक की छूट भी दे रहा है. साथ ही, चुनिंदा iPhone खरीदने पर MyVS Rewards के तहत लॉयल्टी पॉइंट्स भी मिलेंगे.

कब तक है ऑफर?विजय सेल्स की ऐपल डेज़ सेल अब 8 जनवरी 2026 तक चलेगी. ऑफर्स सीमित स्टॉक पर लागू हैं, इसलिए इच्छुक ग्राहक समय रहते नजदीकी स्टोर या वेबसाइट पर जाकर डील्स जरूर चेक करें.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj