good news for bihar adani group will invest 8700 crore rupees 10000 people will get employment | गैर भाजपा शासित एक और राज्य में अदाणी ग्रुप करेगा 8700 करोड़ का निवेश, 10,000 लोगों को मिलेगा रोजगार

अदाणी ग्रुप आने वाले वर्षों में बिहार में 8700 करोड़ का निवेश करने जा रहा है। अदाणी समूह के निदेशक प्रणव अदाणी ने आज कहा, “मैं पटना आकर और बिहार बिज़नेस कनेक्ट सम्मेलन में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इस प्रोग्राम के आयोजन के लिए बिहार सरकार को बधाई देता हूं। इस आयोजन ने सभी क्षेत्रों के इंडस्ट्री लीडर्स को एक साथ लाने का काम किया है।”
सभी विपक्षी पार्टियां सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर गौतम अदाणी समूह को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाती है। इस मुद्दे पर पीएम मोदी पर सबसे ज्यादा हमला कांग्रेस नेता राहुल बोलते हैं। हालांकि उनके द्वारा किए जा रहे हमले के इतर देखें तो अदाणी समूह को विपक्षी गठबंधन में शामिल अन्य दल भी अपने राज्य में स्वागत करने को तैयार रहती है। इसी बीच एक और गैर भाजपा शासित राज्य में अदाणी समूह निवेश करने जा रही है। बिहार की राजधानी पटना में आयोजित दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे और अंतिम दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023’ के ‘प्लेनरी सेशन’ का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान अदाणी ग्रुप के निदेशक प्रणव अदाणी ने अपने संबोधन में कहा, “सबसे पहले मैं इस विशाल कार्यक्रम के आयोजन के लिए बिहार सरकार को बधाई देना चाहता हूं। इस आयोजन ने अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों की प्रभावशाली हस्तियों को एक साथ लाने का काम किया है। यह बिहार के नेताओं, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव के अपार व्यक्तिगत आकर्षण का प्रमाण है। आप दोनों मिलकर बिहार को भारत के सबसे आकर्षक इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन में बदल रहे हैं।”