Entertainment

CID के फैंस के लिए खुशखबरी – क्या एसीपी प्रद्युमन की फिर से होगी वापसी, शो पर आया बड़ा अपडेट

Last Updated:April 13, 2025, 14:21 IST

CID के हालिया एपिसोड में एसीपी प्रद्युमन की मौत ने फैंस को हैरान कर दिया था, लेकिन अब नई रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनमें बताया जा रहा है कि ये सिर्फ एक बड़ा ट्विस्ट था. निर्माताओं ने फैंस की मांग के बाद एसीपी प्…और पढ़ेंCID 2 में एसीपी प्रद्युमन की मौत से मचा तहलका – फैंस की डिमांड से आया ट्विस्ट

CID में आया ट्विस्ट…(फोटो साभार- File photo)

हाइलाइट्स

एसीपी प्रद्युमन की मौत से शो में बड़ा बदलावपार्थ समथान बने नए एसीपी अंशुमानएपिसोड 33 में नए एसीपी की झलक दिखाई गई

नई दिल्ली: CID के एक हालिया एपिसोड में शिवाजी साटम के किरदार, एसीपी प्रद्युमन, की मौत एक बम धमाके में दिखाई गई, जिसे खलनायक बारबोसा (जिसका किरदार तिग्मांशु धूलिया ने निभाया) ने अंजाम दिया था. इस ट्विस्ट ने लोगों को हैरान कर दिया. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि एसीपी प्रद्युमन मरे नहीं हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के निर्माता एक बड़ा प्लॉट ट्विस्ट लाने की तैयारी में हैं जिससे इस आइकॉनिक किरदार की वापसी हो सके.

Telly Chakkar की रिपोर्ट के अनुसार, CID के निर्माता एसीपी प्रद्युमन के लिए एक शानदार री-एंट्री का प्लान बना रहे हैं, क्योंकि फैन्स की भारी मांग रही है कि इस किरदार को वापस लाया जाए. बताया जा रहा है कि शिवाजी साटम अगले हफ्ते से शो की शूटिंग फिर से शुरू करने वाले हैं.

एपिसोड 33: कहानी में नया मोड़

12 अप्रैल के एपिसोड में दिखाया गया कि एक केस की जांच में पंकज और पूर्वी की मदद के लिए दो नई महिला स्पेशल कॉप्स को बुलाया जाता है. जब केस सुलझता है, तो पूर्वी उनसे कहती है कि वे दोनों CID की टीम में स्थायी रूप से शामिल क्यों नहीं हो जातीं. इस पर एक महिला कॉप जवाब देती है, “तुम्हारी टीम? बिना एसीपी के तो मैंने CID देखी ही नहीं.”

इसी बीच, सीआईडी ब्यूरो में किसी के आने की आहट होती है. एक स्टाइलिश अंदाज में एक आदमी अंदर आता है. पंकज पूछता है, “कौन हो तुम?” जिस पर वो भारी आवाज में कहता है, “तुम्हारा नया एसीपी.” हालांकि एपिसोड 33 में नए एसीपी का चेहरा पूरी तरह नहीं दिखाया गया, लेकिन ये खुलासा हुआ कि इस किरदार को एक्टर पार्थ समथान निभा रहे हैं. उनका किरदार एसीपी अंशुमान नाम से जाना जाएगा.

Times of India की एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पार्थ समथान की शो में एंट्री थोड़े समय के लिए ही होगी. रविवार, 13 अप्रैल को प्रसारित होने वाले एपिसोड 34 में पार्थ समथान पूरी तरह से एसीपी अंशुमान के रूप में नजर आएंगे.

CID के बारे में

CID, भारतीय टीवी का सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो माना जाता है. इसकी शुरुआत 1998 में हुई थी और ये 2018 में खत्म हुआ.। कुल 1547 एपिसोड्स के साथ, इस शो ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. शो को मिली जबरदस्त लोकप्रियता के बाद, इसके मेकर्स ने दिसंबर 2024 में CID सीजन 2 की घोषणा की.

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

April 13, 2025, 14:21 IST

homeentertainment

CID 2 में एसीपी प्रद्युमन की मौत से मचा तहलका – फैंस की डिमांड से आया ट्विस्ट

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj