Pakistan citizen trying to cross border nabbed by bsf in rajasthan

श्रीगंगानगर: राजस्थान में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने एक पाकिस्तानी युवक को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर क्रॉस करते वक्त गिरफ्तार किया है. पाकिस्तान (Pakistan) के इस युवक का कहना है कि वह मुंबई की एक लड़की से प्यार करता है और उससे मिलने के लिए हिंदुस्तान आया है. फिलहाल सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी युवक से पूछताछ में लगे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी युवक मोहम्मद अहमर ने श्रीगंगानगर में अनूपगढ़ इलाके में स्थित शेरपुरा और कैलाश पोस्ट के बीच बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की जीरो लाइन को क्रॉस किया था और तारबंदी की ओर जाने वाला था.
जैसे ही इस युवक ने बॉर्डर क्रॉस करने की कोशिश की उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद अहमर और उम्र 22 साल बताई. मोहम्मद ने बीएसएफ के अधिकारियों को बताया कि वह पाकिस्तान के बहावलपुर का रहने वाला है. इस युवक से एक मोबाइल फोन और पाकिस्तानी करेंसी बरामद हुई है. इस पाकिस्तानी युवक का कहना है कि वह मुंबई में रहने वाली एक लड़की से प्यार करता है और उससे मिलने के लिए उसने सीमा पार की, ताकि वह मुंबई जा सके.
यह भी पढ़ें: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को सऊदी अरब से सहारा, 3 अरब अमेरिकी डॉलर का मिला लोन
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक ने बॉर्डर क्रॉस करने का प्रयास किया हो. पिछले महीने 30 वर्षीय अलाद्दीन, जो कि अहमर की तरह ही बहावलपुर का रहने वाला था, उसने भी सीमा पार करने की कोशिश की थी, जिसे बीएसएफ ने रालवा पुलिस स्टेशन इलाके में पकड़ लिया था. हालांकि इस युवक के पास से कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला था, जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल ने उसे वापस भेजने की कोशिश की लेकिन पाकिस्तान रेंजर्स ने उसे लेने से इनकार कर दिया.
आपके शहर से (श्रीगंगानगर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: BSF, India pakistan, Indo-Pak border