Prashasan Shaharon Ke Sang Abhiyan Cm Ashok Gehlot Angry On Officers – अब यूडीएच मंत्री करेंगे औचक निरीक्षण, अभियान में मिली गड़बड़ी तो होगी कार्रवाई

प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर सरकार एक्टिव मोड पर आ गई है। निकायों की ओर से बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए अब खुद उच्चाधिकारी पूरे अभियान की कमान संभालेंगे। यही नहीं खुद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल प्रदेशभर के निकायों का औचक निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण कब और किस निकाय का होगा, इसे गुप्त रखा जाएगा।

जयपुर।
प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर सरकार एक्टिव मोड पर आ गई है। निकायों की ओर से बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए अब खुद उच्चाधिकारी पूरे अभियान की कमान संभालेंगे। यही नहीं खुद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल प्रदेशभर के निकायों का औचक निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण कब और किस निकाय का होगा, इसे गुप्त रखा जाएगा।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की फटकार के बाद उच्चाधिकारियों के सरकार के स्तर पर दौरे तय किए गए हैं। यूडीएच के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा अजमेर, डीएलबी दीपक नंदी कोटा और स्वायत्त शासन सचिव भवानी सिंह देथा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में जाएंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को अभियान की समीक्षा बैठक में अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई थी। प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा और डीएलबी सचिव भवानी सिंह देथा को वीसी के दौरान यह तक कह डाला कि क्यो मखौल बना रखा है।