किसानों के लिए अच्छी खबर, MSP पर होगी चने और सरसों की खरीद, इस दिन से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

Last Updated:March 31, 2025, 15:17 IST
सीकर जिले के किसानों को इस सीजन एमएसपी पर सरसों और चना बेचने का मौका मिलेगा. एक अप्रेल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और दस अप्रेल से खरीद. सरसों का एमएसपी 5950 रु और चना का 5650 रु प्रति क्विंटल तय हुआ है.
सरसों और चने की एमएसपी पर खरीद होगी
हाइलाइट्स
सीकर में 1 अप्रैल से चना और सरसों की MSP पर खरीद शुरू होगी.सरसों का MSP 5950 रु और चना का 5650 रु प्रति क्विंटल तय हुआ है.10 अप्रैल से सीकर के विभिन्न केंद्रों पर खरीद शुरू होगी.
सीकर. सीकर जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है. इस सीजन किसानों को उनकी फसल के अच्छे दाम मिलेंगे. किसानों को बाजार की तुलना में अच्छे भाव दिलाने के लिए सरकार ने खुशखबरी दी है. किसान अब हाडतोड मेहनत से तैयार अपनी उपज बाजार की बजाए समर्थन मूल्य पर सरकार को बेच सकेंगे.
एमएसपी पर खरीद के लिए एक अप्रेल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यह खरीद प्रक्रिया सीकर की सभी क्रय विक्रय सहकारी समिति के सेंटर्स पर की जाएगी. खरीद को लेकर नोडल एजेंसी ने सरसों व चना का अनुमानित उत्पादन मांगा है. आपको बता दें कि अभी चने और सरसों को की फसल पककर तैयार हो चुकी है. ऐसे में अब किसान इसे बाजार में न बेचकर एमएसपी के भाव में सरकार को बेच सकेंगे.
सरसों और चने का ये है एमएसपी भाव खरीद के लिए राजफेड को नोडल एजेंसी बनाया गया है. एजेंसी ने सभी सेंटर्स पर बारदाना पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी है. कृषि विभाग के अनुसार इस बार जिले में 53 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा उत्पादन होने के आसार है. केन्द्र सरकार ने समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए सरसों का मूल्य 5950 रुपए व चना का समर्थन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विटल तय किया गया है.
इन केन्द्रों पर होगी खरीदसहकारी समितियां उपरजिस्ट्रार महेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि कृषि उपज मंडी सीकर, धोद, गोठडा भूकरान, श्रीमाधोपुर, भारणी, नाथूसर, गढटकनेत, सिहोड़ी, कंचनपुर, नीमकाथाना, चला, दांतारामगढ़, पलसाना, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, खंडेला, मलिकपुर, दूधवालों का बास में ग्राम सेवा सहकारी समिति व क्रय-विक्रय सहकारी समितियों पर समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी.
सीकर जिले में चना का 35,490 मीट्रिक टन 57,385 व सरसों का मीट्रिक टन उत्पादन आंका गया है. उपरजिस्ट्रार बताया कि समर्थन मूल्य पर चना और सरसों की खरीद की तैयारियां की जा रही है. एक अप्रेल से किसान सरसों व चना की बिक्री के लिए ई मित्र पर पंजीयन करवा सकेंगे, इसके बाद खरीद दस अप्रेल से शुरू हो सकती है.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 31, 2025, 15:17 IST
homerajasthan
किसानों के लिए अच्छी खबर, MSP पर होगी चने और सरसों की खरीद, जानें रेट