किसानों के लिए अच्छी खबर, 1 अप्रैल से सरसों और चने की MSP खरीद के लिए होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें प्रक्रिया

Last Updated:April 27, 2025, 15:36 IST
राज्य सरकार ने 10 अप्रैल से सरसों और चना की समर्थन मूल्य खरीद शुरू करने का ऐलान किया है. रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से होगा. इस बार क्यूआर कोड व्यवस्था लागू की गई है. कुल 505 खरीद केंद्र बनाए गए हैं.
सरसों और चना की समर्थन मूल्य खरीद 10 अप्रैल से शुरू
हाइलाइट्स
1 अप्रैल से सरसों और चना की MSP खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे.10 अप्रैल से सरसों और चना की समर्थन मूल्य खरीद प्रक्रिया शुरू होगी.खरीद प्रक्रिया में क्यूआर कोड व्यवस्था लागू की गई है.
सीकर. किसानों के लिए अच्छी खबर है. फसल कटाई के बाद अब राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य खरीद प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा इस बार खरीद प्रक्रिया में भी कुछ नया काम किया है. 10 अप्रैल से रबी की फसल सरसों और चना की समर्थन मूल्य खरीद शुरू करेगी. इससे पहले 1 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी. इस सीजन राज्य में सरसों का लगभग 62 मीट्रिक टन और चने का लगभग 23 लाख मीट्रिक टन उत्पादन संभावित है. इसमें केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को सरसों की 13.89 लाख मीट्रिक टन और चने की 6.30 लाख मीट्रिक टन खरीद करने का टारगेट दिया है.
समर्थन मूल्य खरीद के दौरान सहकारिता विभाग व खरीद एजेंसी राजफैड ने इस बार नया काम करते हुए क्यूआर कोड की व्यवस्था लागू की है. ये व्यवस्था प्रत्येक किसान की उपज की पुष्टि के लिए लागू की है. इसमें केंद्र पर तुलवाई के बाद स्टोरेज तक मॉनिटरिंग रखी जाएगी. क्यूआर कोड प्रत्येक किसान के द्वारा केंद्र पर तुलाई होने वाले बारदाना पर लगाए जाएंगे. जिसके माध्यम से उपज की गुणवत्ता में आसानी पुष्टि में होगी. यह व्यवस्था विभाग ने खरीद केंद्र पर होने वाली गड़बड़ी को रोकने के लिए की है.
कुल इतने खरीद केन्द्र बनाए गएसमर्थन मूल्य पर सरसों और चने को बेचने के लिए किसानों को 1 अप्रैल से ई-मित्र के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. जबकि खरीद का काम 10 अप्रैल से शुरू किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को गिरदावरी और बैंक पासबुक आवश्यक रूप से पंजीयन फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी. समर्थन मूल्य पर खरीद बायोमेट्रिक अभिप्रमाणन के आधार पर की जाएगी. इसके अलावा इस साल राज्य में नोडल एजेंसी नैफेड के साथ-साथ एनसीसीएफ के जरिए भी दलहन-तिलहन की खरीद करवाई जाएगी. इसके लिए सरसों और चने के लिए एनसीसीएफ को 217-217 और नैफेड को 288-288 खरीद केन्द्र स्वीकृत किए हैं. राज्य में इस बार कुल 505-505 (चना एवं सरसों) के खरीद केन्द्र बनाए गए है.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
April 27, 2025, 15:36 IST
homeagriculture
1 अप्रैल से सरसों और चने की MSP खरीद के लिए होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें प्रक्रिया