किसानों के लिए खुशखबरी! अब कृषि वानिकी से होगी ज्यादा कमाई और जल संरक्षण!

Last Updated:March 03, 2025, 14:24 IST
कृषि वानिकी परियोजना के माध्यम से मिट्टी और जल संरक्षण को बढ़ावा देने, किसानों की आय बढ़ाने और जलवायु परिवर्तन अनुकूल खेती प्रणाली विकसित करने पर केंद्रित है. स्विस हमासिल ट्रस्ट द्वारा समर्थित यह परियोजना पर्य…और पढ़ें
स्विट्जरलैंड के विशेषज्ञों ने किया कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर का किया अवलोकन
जोधपुर- कृषि वानिकी परियोजना न केवल मिट्टी और जल संरक्षण को बढ़ावा देगी, बल्कि इससे किसानों की आय में भी वृद्धि होगी. यह बात स्विस हमासिल ट्रस्ट, स्विट्जरलैंड के सदस्यों ने कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर में संचालित “कृषि वानिकी परियोजना” के अवलोकन के दौरान कही. इस अवसर पर थॉमस सेज और डॉ. एनेट रौपाच ने विश्वविद्यालय का भ्रमण किया और इस परियोजना को किसानों व पर्यावरण के लिए अत्यंत लाभकारी बताया.
अंतरराष्ट्रीय सहयोग से शुरू हुई परियोजनायह परियोजना कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर और एग्रोफोरेस्ट्री प्रमोशन नेटवर्क (APN), स्विट्जरलैंड के बीच हुए समझौता ज्ञापन (MoU) के तहत प्रारंभ की गई है. परियोजना को स्विस हमासिल ट्रस्ट से कृषक कल्याण, अनुसंधान एवं कृषि वानिकी तकनीकी विस्तार के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है.
जलवायु परिवर्तन अनुकूल खेती का विकासइस परियोजना का मुख्य उद्देश्य अर्ध-शुष्क और शुष्क जलवायु क्षेत्रों में मृदा गुणवत्ता, जैव विविधता, जल संरक्षण और सतत कृषि उत्पादन को बढ़ावा देना है. इसके तहत स्थानीय एवं बहुउद्देशीय वृक्ष प्रजातियों को शामिल कर जलवायु परिवर्तन अनुकूल खेती प्रणाली विकसित की जा रही है. यह प्रणाली किसानों के लिए आर्थिक रूप से लाभदायक और पर्यावरणीय रूप से सतत होगी.
परियोजना के तहत किए जा रहे अनुसंधान कार्यों की जानकारी क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान डॉ. एस.के. मूंड, परियोजना अन्वेषक डॉ. कृष्णा सहारन, सह-अन्वेषक डॉ. ए.के. मीना और डॉ. एन.एल. डांगी ने दी.
विदेशी अतिथियों का राजस्थानी अंदाज में सम्माननिदेशक अनुसंधान, डॉ. एम.एम. सुंदरिया ने विदेशी अतिथियों का राजस्थानी साफा, बुके और मोमेंटो देकर सम्मान किया. इस दौरान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष डॉ. जीवाराम वर्मा भी उपस्थित रहे. कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुण कुमार के मार्गदर्शन में चल रहे अन्य अनुसंधान कार्यों पर भी चर्चा की गई.
शोध केंद्र और प्रयोगशालाओं का निरीक्षणप्रतिनिधियों ने कृषि महाविद्यालय की बेसिक साइंस लैब का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध अनुसंधान सुविधाओं की सराहना की. इस परियोजना से किसानों को आधुनिक कृषि वानिकी तकनीकों का लाभ मिलेगा और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने में सहायता मिलेगी.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 14:24 IST
homerajasthan
किसानों के लिए खुशखबरी! अब कृषि वानिकी से होगी ज्यादा कमाई और जल संरक्षण!



