किसानों के लिए अच्छी खबर, 1 अप्रैल से MSP पर शुरू होगी फसलों की खरीद, जानें क्या है न्यूनतम समर्थन मूल्य

Last Updated:March 19, 2025, 12:55 IST
शेखावाटी क्षेत्र के किसानों के लिए सरसों और चने की खरीद 1 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर शुरू होगी. सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपए और चने का 5650 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है.
1 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर खरीददारी शुरू होगी.
हाइलाइट्स
1 अप्रैल से सरसों और चने की खरीद एमएसपी पर शुरू होगी.सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रु और चने का 5650 रु प्रति क्विंटल तय.ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस सप्ताह शुरू हो सकती है.
सीकर. शेखावाटी क्षेत्र के किसानों के लिए अच्छी खबर है. समर्थन मूल्य पर सरसों व चने की खरीद जल शुरू होने वाली है. इसको लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस सप्ताह शुरू हो सकती है. इसके बाद 1 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर खरीददारी शुरू होगी. समर्थन मूल्य की खरीद को लेकर सरकार द्वारा केंद्र और उप केंद्र खोले जाएंगे. सरसों और चने की खरीद राजफैड द्वारा सहकारिता विभाग के माध्यम से की जाएगी. इसको लेकर उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां की ओर से हैंडलिंग और परिवहन संबंधी निविदा जारी कर दी गई है.
प्रति किसान और प्रति बीघा खरीद देने में की लिमिट कितनी तय होगी इसकी जानकारी सरकार की गाइडलाइन आने के बाद पता चलेगा. इस बार सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपए तथा चने का 5650 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. पिछले साल की तुलना में इस बार सरसों का समर्थन मूल्य 300 रुपए प्रति क्विंटल और चने का समर्थन मूल्य 200 रुपए प्रति क्विंटल अधिक है. पिछले साल सरसों का समर्थन मूल्य 5650 और चने का समर्थन मूल्य 5450 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित था. इस बार सरसों का 5950 और चने का 5650 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है.
क्या है समर्थन मूल्य खरीदएमएसपी किसानों को लाभ पहुंचाने की एक प्रक्रिया है. इसमें सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों की फसलों की खरीदारी की जाती है. इसमें किसानों की उत्पादन लागत का कम-से-कम डेढ़ गुना अधिक होती है. ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ किसी भी फसल के लिए वह न्यूनतम मूल्य है, जिसे सरकार किसानों के लिए लाभकारी मानती है और इसलिए इसके माध्यम से किसानों का समर्थन करती है. इस खरीद प्रणाली के तहत किसानों को फायदा होता है. ऐसी स्थिति में जिन किसानों की फसल को बाहर कम भाव में खरीदा जाता है तो सरकार द्वारा उन्हें समर्थन मूल्य पर खरीदा जाता है.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
March 19, 2025, 12:55 IST
homeagriculture
किसानों के लिए अच्छी खबर, 1 अप्रैल से MSP पर शुरू होगी फसलों की खरीद