Good news for Haj pilgrimage, forms will be filled till 9th September, application has to be done online
राहुल मनोहर/सीकर. हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई ने हज यात्रा-2025 की कार्य योजना जारी कर दी है. राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी डॉ. महमूद अली खान ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र 9 सितंबर तक भर सकते हैं. सितंबर-2024 के तीसरे सप्ताह में रेंडम डिजिटल से हज यात्रियों का चयन होगा. चौथे सप्ताह में चयनितों को अग्रिम हज अदायगी राशि जमा करानी होगी.
पासपोर्ट, पे इन स्लीप और हेल्थ सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी राज्य हज कमेटी में जमा करना होगा. इसकी अंतिम तिथि अक्टूबर-2024 के दूसरे-तीसरे सप्ताह तक होगी. टीकाकरण शिविर अप्रैल वर्ष-2025 के पहले सप्ताह में होगा. प्रतीक्षा सूची में चयनित हज यात्रियों को पासपोर्ट, पे इन स्लीप स्वास्थ्य प्रमाण पत्र और संबंधित दस्तावेजों स्टेट हज कमेटी में प्रतीक्षा सूची में चयन होने के एक सप्ताह के भीतर जमा कराने होंगे.
हज यात्रा का कार्यक्रमजानकारी के अनुसार हज यात्रियों की रवानगी 29 अप्रैल से 30 मई 2025 के बीच होगी. कोर हज पीरियड 3 से 8 जून 2025 होगा और चार्टर फ्लाइट से हज यात्रियों की वापसी 11 जून से 10 की अवधि में होगी.
65 साल के ले जा सकेंगे सहयोगीजानकारी के अनुसार साल 65 साल की आयु के हाजी अपने साथ सहयोगी को ले जा सकेंगे. इससे पहले यह आयु न्यूनतम 70 साल थी. सहयोगी की आयु 18 से 60 साल के मध्य होनी चाहिए. इसी प्रकार, 45 साल या उससे अधिक आयु की महिला अपने साथ मेहरम (सगा संबंधी) नहीं होने की स्थिति में भी आवेदन कर सकेंगी. हज आवेदक के पासपोर्ट की अवधि 15 जनवरी 2026 तक होना आवश्यक है.
Tags: Haj Committee of India, Haj yatra, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 17:17 IST