Sports

Good news for IPL franchise Gujarat Titans as ban on Kagiso Rabada has been lifted | आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के गेंदबाज कैगिसो रबाडा पर लगा निलंबन हटा

Last Updated:May 05, 2025, 18:35 IST

आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के लिए अच्छी खबर है. उसके तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा पर लगा निलंबन हटा लिया गया है. दक्षिण अफ्रीका के रबाडा को कोकीन, हेरोइन, एमडीएमए और गांजा जैसे पदार्थों के सेवन के लिए निलंबित किया गय…और पढ़ेंगुजरात के बॉलर पर यह कैसा बैन? चट लगा- पट हट गया, अब आईपीएल में खेलने को तैयार

IPL 2025: दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है. (PTI)

हाइलाइट्स

आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के लिए आई अच्छी खबर.दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा पर लगा निलंबन हटाया गया.गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच में खेल सकते हैं रबाडा.

नई दिल्ली. आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा पर लगा अस्थायी निलंबन या बैन हटा लिया गया है. दक्षिण अफ्रीका के रबाडा अब गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले में खेल सकते हैं. रबाडा के निलंबन की खबर आने के तीन दिन के भीतर इसे हटाने की खबर से कई सवाल खड़े हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने रबाडा मामले में पारदर्शिता की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह बताया जाना चाहिए कि रबाडा ने कौन सा प्रतिबंधित पदार्थ लिया था और उनका टेस्ट कब हुआ था.

दक्षिण अफ्रीका के ड्रग फ्री स्पोर्ट्स (SAIDS) ने कैगिसो रबाडा पर लगे प्रतिबंध मामले में सोमवार को बयान जारी किया. इसमें कहा गया है कि रबाडा ने ‘ड्रग सेवन उपचार कार्यक्रम’ पूरा कर लिया है. इसलिए अब वे आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के लिए खेल सकते हैं. 30 वर्षीय रबाडा निलंबन पूरा करके गुजरात टीम से जुड़ भी चुके हैं. गुजरात टाइटंस का अगला मुकाबला मंगलवार को मुंबई इंडियंस से होगा. रबाडा इसमें खेलते नजर आ सकते हैं. कैगिसो रबाडा आईपीएल में दो मैच खेलने के बाद ही चले गए थे. उन्हें गुजरात टीम ने 10 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा है.

रबाडा जनवरी में डोप टेस्ट में फेल हुए थेअफ्रीकी ड्रग फ्री स्पोर्ट्स के मुताबिक रबाडा को जनवरी में एसए20 के दौरान डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था. अब निलंबन हटने से वे आईपीएल के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भी खेल सकेंगे. बयान में कहा गया है, ‘रबाडा प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी पाये गए थे. उन्हें एक अप्रैल 2025 को इसके बारे में सूचित कर दिया गया था. उन पर अस्थायी निलंबन लगाया गया और वह तुरंत भारत से दक्षिण अफ्रीका लौट आए.’

एक महीने का निलंबन पूरा इसमें कहा गया, ‘दक्षिण अफ्रीका डोपिंग निरोधक नियमों के अनुसार रबाडा को ड्रग सेवन उपचार कार्यक्रम पूरा करने की पेशकश की गई थी. इस कार्यक्रम के दो सत्र रबाडा ने संतोषजनक ढंग से पूरे किए. इसके बाद उन पर लगा निलंबन हटाया गया. वे एक महीने निलंबन झेल चुके हैं और अब खेल में लौट सकते हैं.’

कोकीन, हेरोइन और गांजा के लिए लगा निलंबन बयान के मुताबिक कोकीन, हेरोइन, एमडीएमए और गांजा उन पदार्थों में से है जिनके लिए रबाडा पर निलंबन लगाया गया था. इसके लिए अधिकतम चार साल का प्रतिबंध लगाया जाता है लेकिन खिलाड़ी अगर साबित कर दे कि उसने इसका सेवन किसी टूर्नामेंट के दौरान नहीं किया या उसने प्रदर्शन में सुधार के लिए ऐसा नहीं किया है तो प्रतिबंध घटाकर तीन महीने का किया जा सकता है. अगर वह उपचार कार्यक्रम में भाग लेने को राजी हो जाए तो इसे घटाकर एक महीने का किया जा सकता है.’

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homecricket

गुजरात के बॉलर पर यह कैसा बैन? चट लगा- पट हट गया, अब आईपीएल में खेलने को तैयार

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj