Groom goes missing before wedding from Mumbai
रिपोर्ट- मनमोहन सेजू
बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में शादी से पहले अचानक दूल्हा के लापता होने का मामला सामने आया है. वहीं, 16 फरवरी से मुंबई एयरपोर्ट से लापता दूल्हे का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. जानकारी के मुताबिक, दूल्हा रेवंताराम अफ्रीका से बाड़मेर लौट रहा था. दरअसल आज (22 फरवरी) जिस घर में डीजे की धुन पर नाचते-झूमते परिवार और रिश्तेदार होने चाहिए थे, उसी घर में मायूसी छाई हुई है.
बाड़मेर जिले के डालबलीसर गांव के रहने वाले रेवंताराम को आज (22 फरवरी) को दूल्हा बनकर दुल्हन लेने जाना था, लेकिन कई दिन से लापता रेवंताराम का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. रेवंताराम अफ्रीका के कांगो में काम करता है. वह 16 फरवरी को अफ्रीका से इथोपियन एयरलाइंस से मुंबई एयरपोर्ट आया था. इसके बाद वह लापता हो गया है. यही नहीं, रेवंताराम के दोनों मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं. वहीं, रेवंताराम के छोटे भाई चंदाराम के मुताबिक, भाई की शादी आज (22 फरवरी) होनी है. जबकि 10 फरवरी को लग्न आ गया था. वह 16 फरवरी से मुंबई से लापता है. जानकारी के मुताबिक रेवंताराम 2 साल से अफ्रीका के कांगो में काम करता है. वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा है. रेवंताराम के गायब होने से वर पक्ष के साथ वधू पक्ष के लोग भी परेशान हैं.
आपके शहर से (बाड़मेर)
पुलिस में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
वहीं, रेवंताराम के लापता होने के बाद परेशान परिजनों ने ग्रेटर मुंबई पुलिस के शहर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जब वहां से कुछ पता नहीं चल सकता तो बाड़मेर के सदर थाने में भी तहरीर दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barmer news, Barmer police, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 10:00 IST