Business

लाखों यात्रियों के लिये खुशखबरी! एक मार्च से इन लोकल रूटों पर चलेंगी EMU, जानें किन-किन रूटों को किया गया तय?

नई दिल्ली. उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए अब स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस Special EMU ट्रेनों को भी लोकल रूट पर चलाने का फैसला किया है. 1 मार्च से मथुरा, गाजियाबाद, हाथरस, दिल्ली जंक्शन, अलीगढ़, नई दिल्ली के बीच कई ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. यह सभी ट्रेनें रूट पर पड़ने वाले स्टेशनों पर यात्रियों के लिए रुकेंगी.

बताते चलें कि एक लंबे समय से इन रूटों पर एएमयू और दूसरी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बंद था. इसकी वजह से उन यात्रियों को बड़ी परेशानी हो रही थी जो हर रोज लाखों लोग इन जगहों से कामकाज या नौकरी के सिलसिले में आते जाते हैं. उन यात्रियों को अब इन ट्रेनों के चलने के बाद बड़ा लाभ मिल सकेगा.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक रेलयात्रियों की सुविधा के लिए 01 मार्च से मथुरा-गाजियाबाद, हाथरस-दिल्‍ली जं. तथा अलीगढ़-नई दिल्‍ली के बीच अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा.

रेलवे के मुताबिक 04419/04420 मथुरा-गाजियाबाद-मथुरा अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी का संचालन किया जाएगा. 04419 मथुरा-गाजियाबाद अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस दैनिक ईएमयू  01 मार्च से मथुरा से सुबह 05.45 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 10.05 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04420 गाजियाबाद-मथुरा अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस दैनिक ईएमयू 01 मार्च से गाजियाबाद से सांय 04.05 प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 08.40 बजे मथुरा पहुंचेगी.

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी भूतेश्‍वर, वृंदावन रोड़, अजई, छाता, कोशीकलां, होडल, बंचारी, सोलाका, रूंधी, पलवल, असावती, बल्‍लभगढ़, फरीदाबाद टाऊन, फरीदाबाद, तुगलकाबाद, ओखला, हजरत निजामुद्दीन, तिलकब्रिज, शिवाजी ब्रिज, नई दिल्‍ली, दिल्‍ली सदर बाजार, दिल्‍ली जं., दिल्‍ली शाहदरा जं., विवेक विहार और साहिबाबाद स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

04417/04418 हाथरस-दिल्‍ली जं.-हाथरस अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी का भी संचालन किया जाएगा. 04417 हाथरस-दिल्‍ली अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस दैनिक ईएमयू 01 मार्च से हाथरस से सुबह 06.10 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 10.00 बजे दिल्‍ली जं0 पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04418 दिल्‍ली जंं.-हाथरस अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस दैनिक ईएमयू 01 मार्च से दिल्‍ली जं. से सांय 05.55 प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 09.20 बजे हाथरस पहुंचेगी.

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी सासनी, मंडराक, दाऊदखान, अलीगढ़, महरावल, कुलवा, सोमना, डांवर, कमालपुर, खुर्जा, सिकन्‍दरपुर, गंगरोल, चौला, वैर, दनकौर, अजायबपुर, बोडाकी, दादरी, मारीपत, गाजियाबाद, साहिबाबाद, विवेक विहार तथा दिल्‍ली शाहदरा जं0, स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

इसके अलावा 04415/04414 अलीगढ़-नई दिल्‍ली-अलीगढ़ अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल भी चलेगी. 04415 अलीगढ़-नई दिल्‍ली अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस दैनिक ईएमयू 01 मार्च से अलीगढ़ से सुबह 06.20 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन सुबह 09.25 बजे नई दिल्‍ली जं. पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04414 नई दिल्‍ली जं.-अलीगढ़ अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस दैनिक ईएमयू 01 मार्च से नई दिल्‍ली जं. से सांय 06.20 प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 09.10 बजे अलीगढ़ पहुंचेगी.

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी महरावल, कुलवा, सोमना, डांवर, कमालपुर, खुर्जा, सिकन्‍दरपुर, गंगरोल, चौला, वैर, दनकौर, अजायबपुर, बोडाकी, दादरी, मारीपत, गाजियाबाद, साहिबाबाद, चंदर नगर हॉल्‍ट, आनंद विहार, मंडावली चंदर विहार, तिलकब्रिज तथा शिवाजी ब्रिज, स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Tags: Corona Virus, Delhi news, Indian Railways, Railway News

FIRST PUBLISHED : February 25, 2021, 20:17 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj