मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी! अब हिंदी में भी कर सकेंगे MBBS की पूरी पढ़ाई
नागौर. राजस्थान में आईआईटी के बाद अब मेडिकल की पढ़ाई भी स्टूडेंट्स हिंदी मीडियम में कर सकेंगे. इसके लिए दो सरकारी मेडिकल कॉलेजों को हिंदी में मेडिकल शिक्षा देने के आदेश जारी किए गए हैं. चिकित्सा शिक्षा विभाग के अनुसार पहले चरण में जोधपुर के डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज और मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज को हिंदी में मेडिकल शिक्षा देने के लिए अधिसूचित किया गया है.
चिकित्सा शिक्षा विभाग के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 में इन दोनों मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को विकल्प के तौर पर अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. राजस्थान की दो कॉलेज में हिंदी मीडियम में मेडिकल के छात्रों को प्रवेश होगा दरअसल प्रथम चरण में जोधपुर की डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज और बाड़मेर की मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया होगी.
ग्रामीण परिवेश से आने वाले छात्रों को मिलेगी सुविधाइस नवाचार से एमबीबीएस करने वाले छात्रों को हिंदी मीडियम में भी पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों की सुविधा के लिए इस पहल की घोषणा इस साल के बजट में की गई थी. चिकित्सा शिक्षा आयुक्त इकबाल खान ने कहा कि ग्रामीण पृष्ठभूमि या हिंदी माध्यम से पढ़ाई करने वाले छात्रों को केवल अंग्रेजी में पढ़ाई करने में परेशानी हो रही थी. अब अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी यह सुविधा शुरू होने पर उनके पास विकल्प होगा.
FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 13:15 IST