Rajasthan: किसानों के लिए खुशखबरी, भीलवाड़ा में समर्थन मूल्य पर मूंग और मूंगफली की होगी खरीद, 90 दिन की योजना

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा शहर के साथ-साथ जिले के किसानों और उपभोक्ताओं के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण साबित होगी. अगर आप आने वाले दिनों में मूंग की दाल और मूंगफली की खरीदारी या बिक्री करने की सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी हो सकती है. समर्थन मूल्य पर दलहन और तिलहन (मूंग व मूंगफली) की खरीद के लिए राजफैड ने दिशा-निर्देश एवं गुणवत्ता मापदंड जारी कर दिए हैं.
समर्थन मूल्य पर मूंग और मूंगफली की खरीदसहकारी समिति के उप रजिस्ट्रार अरविंद ओझा ने बताया कि मूंग (समर्थन मूल्य 8682 रुपए प्रति क्विंटल) और मूंगफली (समर्थन मूल्य 6783 रुपए प्रति क्विंटल) की खरीद 18 नवंबर से 90 दिनों के लिए शुरू करने का प्रस्ताव है. उधर, उड़द की खरीद मंगलवार से प्रारंभ होगी. खरीद लक्ष्य प्राप्त होने पर पृथक से आदेश जारी किए जाएंगे. किसानों के पंजीकरण के लिए राजफैड का ऑनलाइन पोर्टल शुरू हो चुका है, जो सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा. किसान ई-मित्र केंद्र पर 31 रुपए का शुल्क देकर पंजीयन करा सकते हैं.
फसल समर्थन मूल्य की जानकारीभीलवाड़ा में समर्थन मूल्य पर फसलों के दाम इस प्रकार हैं: मूंग का समर्थन मूल्य 8682 रुपए प्रति क्विंटल, उड़द का समर्थन मूल्य 7400 रुपए प्रति क्विंटल, और मूंगफली का समर्थन मूल्य 6783 रुपए प्रति क्विंटल है.
25 क्विंटल की सीमागिरदावरी में बुवाई क्षेत्रफल हेक्टेयर में अंकों और शब्दों में दर्ज किया जाएगा. साथ ही, बोई गई फसल का नाम और रकबा भी स्पष्ट रूप से अंकित होगा. बटाईदार की स्थिति में कृषि भूमि मालिक और बटाईदार के बीच जून 2024 से जुलाई 2024 तक मूंग और उड़द के लिए, तथा मई 2024 से जुलाई 2024 तक मूंगफली के लिए बुवाई का अनुबंध मान्य होगा. यह अनुबंध 100 रुपए के नॉन-ज्यूडिशियल स्टाम्प पर होना चाहिए और पंजीकरण के समय अपलोड करना अनिवार्य होगा. केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित 25 प्रतिशत अनुमानित लक्ष्य के अनुसार, प्रत्येक किसान के लिए मूंग और मूंगफली की अधिकतम क्रय सीमा 25 क्विंटल तय की गई है.
किसानों को मोबाइल पर मिलेगा संदेशराजफैड के ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल से जिंसवार स्वत: वरीयता में किसानों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर तुलाई का संदेश भेजा जाएगा. किसान निर्धारित तुलाई तिथि से 10 दिनों के भीतर अपनी फसल तौलवा सकेंगे. जिले में 13 क्रय विक्रय एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से फसलों की खरीद की जाएगी. एक किसान के जनआधार कार्ड पर एक ही पंजीकरण किया जा सकेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अधिकतम 25 क्विंटल फसलों की खरीद की जा सकेगी. दीपावली को देखते हुए, कुछ किसान मूंग की बिक्री मंडी में खुली बोली द्वारा कर रहे हैं. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग की बिक्री से पहले ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अधिकृत वेबसाइट अस्थायी रूप से ठप रही.
Tags: Bhilwara election, Crop MSP, Local18, Rajasthan news, Special Project
FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 11:12 IST