good news for rajasthan Huge treasure of lithium found in Nagaur | Rajasthan Good News: राजस्थान में मिला लिथियम का अकूत खजाना, बदल सकती है राज्य की सूरत
जयपुरPublished: May 08, 2023 05:05:04 pm
Rajasthan Good News: लिथियम भंडार के मामले में भारत के हाथ एक बड़ी खुशखबरी लगी है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने राजस्थान के डेगाना (नागौर) में लिथियम का बड़ा खजाना खोज निकाला है।
Lithium found in Rajasthan
Rajasthan Good News: लिथियम भंडार के मामले में भारत के हाथ एक बड़ी खुशखबरी लगी है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने राजस्थान के डेगाना (नागौर) में लिथियम का बड़ा खजाना खोज निकाला है। लिथियम के भंडार की क्षमता जम्मू और कश्मीर मौजूदा भंडार से अधिक है। राजस्थान सरकार के हवाले से आईएएनएस ने ये जानकारी दी है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) ने दावा किया है कि नए खोजे गए भंडार में मौजूद लिथियम की मात्रा भारत की कुल मांग का 80 प्रतिशत पूरा कर सकती है। यह ऐतिहासिक खोज लिथियम के लिए चीन पर भारत की निर्भरता को कम करने में मददगार साबित हो सकती है।