सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन रिलीज होगा ‘सिकंदर’ का टीजर, मेकर्स ने बना लिया तगड़ा प्लान!
नई दिल्ली. सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस मूवी में रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. ‘सिकंदर’ को एआर मुरुगदास बन रहे हैं. सलमान खान के फैंस उनकी फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं और टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान के फैंस के लिए उनके जन्मदिन पर खास तोहफा देने का प्लान बनाया है.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंकदर फिल्म का टीजर सलमान खान 59वें जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया जाएगा. सोर्स ने पोर्टल को बताया कि ‘साजिद नाडियाडवाला और एआर मुरुगदास 27 दिसंबर 2024 को ‘सिकंदर’ को ऑफिशियली लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक स्पेशल टीजर तैयार किया गया है और इसे सलमान खान के बर्थडे पर रिलीज करने के लिए एडिट किया जा रहा है. सिकंदर का टीजर एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा और फैंस सलमान खान को ताबड़तोड़ एक्शन करते हुए देख पाएंगे.’
2025 में आएगा ‘सिकंदर’ फिल्म का ट्रेलरसोर्स ने आगे कहा, ‘सिकंदर 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, और निर्माता नए साल का स्वागत करने के लिए सिकंदर का टीजर जारी कर रहे हैं. यह फिल्म की मार्केटिंग कैंपेन की आधिकारिक शुरुआत होगी, जो मार्च 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. साजिद नाडियाडवाला ने सिकंदर को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए कई बड़े प्लान बनाए हैं. प्रमोशन को ध्यान में रखते हुए साल 2025 में फिल्म के गाने और ट्रेलर रिलीज किए जाएंगे.’
122 मिनट की दमदार फिल्म, 1 घंटे बाद THRILLER बन जाती है कहानी, IMDb रेटिंग जान तुरंत देखने बैठ जाएंगे आप
इस दिन रिलीज होगी सलमान खान की ‘सिकंदर’नाडियाडवाला ग्रैंडसन द्वारा निर्मित सिकंदर’ के डायरेक्शन का जिम्मा एआर मुरुगदास ने संभाली है. इससे पहले उन्होंने आमिर खन को लेकर गजनी फिल्म बनाई थी जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म है, जो ईद 2025 के वीकेंड पर रिलीज होने वाली है.
Tags: Bollywood film, Entertainment news., Salman khan
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 14:19 IST