धर्म में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, इग्नू ने भगवद्गीता पर शुरू किया मास्टर्स कोर्स, ऐसे करें आवेदन

राहुल मनोहर/सीकर: राजस्थान के सीकर जनपद में धार्मिक शिक्षा लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है. अब कोई भी स्टूडेंट्स श्रीमद्भगवद्गीता से एमए कर सकता है. धार्मिक शिक्षा में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए इग्नू ने एमए श्रीमद्भगवद्गीता अध्ययन नाम से कोर्स शुरू किया है. जहां श्रीमद्भगवद्गीता कोर्स इसी सत्र से शुरू कर दिया गया है.
इसके अलावा इग्नू द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता के साथ ही कुछ अन्य कोर्स भी शुरू किए हैं. इग्नू के इस एमए कोर्स का उद्देश्य युवाओं को धार्मिक जानकारी देना है. इसके साथ ही भारत की संस्कृति और धर्म से संबंधित ज्ञान का विस्तार करना है. श्रीमद्भगवद्गीता विषय के अंदर कोर्स करने वाले स्टूडेंट को इग्नू द्वारा इसमें मौजूद श्लोक को विस्तार से बताया जाएगा.
जानें कितने अध्याय और श्लोकों का होगा अध्ययनइग्नू के अनुसार 2 साल में स्टूडेंट्स को 18 अध्याय और 700 श्लोकों का अध्ययन कराया जाएगा. इग्नू ने जुलाई सत्र के लिए कुल 13 नए कोर्स शुरू किए हैं. इनमें यह भी शामिल है. वहीं, इग्नू ने एमएससी होम साइंस कम्युनिटी डेवलपमेंट एंड एक्सटेंशन मैनेजमेंट कोर्स शामिल है.
आपको बता दें कि महाभारत युद्ध आरंभ होने के ठीक पहले भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को जो उपदेश दिया था. वह श्रीमद्भगवद्गीता के नाम से प्रसिद्ध है. यह महाभारत के भीष्म पर्व का अंग है. गीता में 18 अध्याय के साथ ही 700 श्लोक हैं.
धर्म में रुचि रखने वाले स्टूडेंट को होगा फायदाएक्सपर्ट्स के अनुसार इस कोर्स के शुरू होने से धर्म में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स को फायदा होगा. मंदिरों में पंडिताई करने वाले पंडितों के लिए है. सबसे अच्छा होगा कि इस कोर्स के शुरू होने के बाद छात्र-छात्राएं आसानी से धर्म से जुड़कर इसकी जानकारी दे सकेंगे.
Tags: Local18, Sikar news
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 13:04 IST