Good news for students taking advantage of Uttar Matric Scholarship Scheme, the department has extended the application date

राहुल मनोहर/सीकर. छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत संचालित होने वाली उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन की तिथि विभाग ने बढ़ा दी है.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए आवेदन मांगे थे, जिसकी अंतिम तिथि 31 मई तय की गई थी, लेकिन विभाग ने अंतिम आवेदन तिथि को और आगे बढ़ा दिया है. विभाग के अनुसार अब विद्यार्थी 30 जून तक उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदनविभाग के उप निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासियों के लिए एससी/एसटी/अति वर्ग/ओबीसी/आर्थिक पिछड़ा पिछड़ा वर्ग/विमुक्त, घुमंतु व अर्द्ध घुमंतु समुदाय/मिरासी व भिश्ती समुदाय और मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राष्ट्रीय स्तर, राज्य की राजकीय/निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों व राज्य के बाहर संचालित राजकीय शिक्षण संस्थाओं के मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों में प्रवेशित/अध्ययनरत विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन की तिथि में संशोधन किया है. उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट पर ली जा सकती है.
इस तरह करें आवेदनइस योजना का लाभ लेने के लिए अध्ययनरत विद्यार्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए विद्यार्थी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Tags: Education news, Local18, Sikar news
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 13:22 IST