KhatuShyam Yatra: खाटूश्याम जी के भक्तों के लिए खुशखबरी, अब तिजारा से खाटू धाम के लिए सीधी बस सेवा, 13 मार्च तक चलेगी ये स्पेशल सुविधा

Last Updated:March 02, 2025, 20:14 IST
KhatuShyam Yatra: तिजारा सहित आसपास के लोगों के लिए रोडवेज विभाग की तरफ से अच्छी खबर है. तिजारा से खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राजस्थान रोडवेज ने अहम फैसला लेते हुए मेला स्पेशल बस चलाने का…और पढ़ें
राजस्थान रोडवेज
हाइलाइट्स
तिजारा से खाटू श्याम मेला स्पेशल बस 1 मार्च से शुरू होगी.बस सेवा तिजारा से खाटू श्याम धाम के लिए चलेगी.खाटू श्याम मेला 28 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक चलेगा.
अलवर. तिजारा और आसपास के लोगों के लिए रोडवेज विभाग की तरफ से अच्छी खबर है. तिजारा से खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राजस्थान रोडवेज ने मेला स्पेशल बस चलाने का निर्णय लिया है. अब खाटू श्याम भक्तों के लिए तिजारा से बस शुरू होने जा रही है. गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार, तिजारा से खाटू श्याम मार्ग पर वाया खैरथल-कोटपूतली होकर खाटू श्याम धाम के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राजस्थान रोडवेज की बस सेवा शुरू होगी.
आगार से खाटू श्याम के लिए सीधी बस सेवा का संचालनश्याम मंदिर के अध्यक्ष सूबेदार अभय सिंह यादव ने बताया कि श्री श्याम बाबा का विशाल लक्खी मेला 11 मार्च 2025 से शुरू होने जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी मुख्य प्रबंधक पवन कटार के निर्देशन में अलवर के समीप खैरथल तिजारा जिले के तिजारा आगार से खाटू श्याम के लिए सीधी बस सेवा का संचालन किया जाएगा.
1 मार्च 2025 से 13 मार्च 2025 तक स्पेशल सेवाराजस्थान रोडवेज की बस 1 मार्च 2025 से 13 मार्च 2025 तक तिजारा से खाटू धाम के लिए चलेगी. तिजारा से खाटू श्यामजी के लिए प्रस्थान समय दोपहर 1 बजे और खाटू श्यामजी से तिजारा के लिए प्रस्थान समय सुबह 7 बजे रहेगा. बस के संचालन से तिजारा कस्बा और आसपास के इलाकों के श्याम भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
फाल्गुन लक्खी मेला में आते हैं लाखों श्रद्धालुबता दें कि राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी का प्रसिद्ध फाल्गुन लक्खी मेला इस वर्ष 28 फरवरी 2025 से शुरू होकर 11 मार्च 2025 तक चलेगा. हर साल की तरह इस साल भी फाल्गुन मास में इस मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में लाखों श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम के दर्शन के लिए आते हैं.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 20:14 IST
homefamily-and-welfare
तिजारा से चलेंगी खाटू श्याम मेला स्पेशल बस, 13 मार्च तक जारी रहेगी सेवा