Good news for train passengers, special train will be operated from Dhehar Ka Balaji to Churu, this is the time and stopping place

जयपुर ग्रामीण. ट्रेन में बैठकर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे सप्ताह में 6 दिन ढेहर का बालाजी जयपुर से चूरू स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा. यह ट्रेन ढेहर का बालाजी जयपुर से शनिवार को एवं चूरू से रविवार को संचालित नहीं होगी.
रेलवे के अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते ट्रेनों में चल रहे अतिरिक्त यात्री भार से यात्रियों को राहत देने के लिए ढेहर का बालाजी जयपुर से चूरू स्पेशल रेल सेवा 7 अगस्त तक ढेहर का बालाजी से (शनिवार को छोड़कर) शाम 6.40 बजे रवाना होकर रात्रि 11.30 बजे चूरू पहुंचेगी.
इसी प्रकार चूरू ढेहर का बालाजी जयपुर स्पेशल रेल सेवा (रविवार को छोड़कर) चूरू से सुबह 4 बजे रवाना होकर प्रातः 9 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहरावयह रेल सेवा मार्ग में नींदड़ बैनाड़, भट्टों की गली, चौमूं सामोद, लोहारवाड़ा, गोविंदगढ़ मलिकपुर, छोटा गुढ़ा, रींगस, पलसाना, सीकर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर शेखावाटी, रामगढ़ शेखावाटी व बिसाऊ स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस ट्रेन में 10 साधारण श्रेणी व दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बें होंगे.
सत्संग स्पेशल ट्रेनों को होगा संचालनब्यास में आयोजित होने वाले राधा स्वामी सत्संग में भाग लेने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन अजमेर ब्यास अजमेर सत्संग स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा. अजमेर ब्यास स्पेशल रेल सेवा 27 जून को अजमेर से शाम 5.15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12 बजे ब्यास पहुंचेगी. इसी प्रकार ब्यास अजमेर स्पेशल रेलसेवा 30 जून को ब्यास से दोपहर 2.15 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रातः 9.45 बजे अजमेर पहुंचेगी.
सोनाक्षी की शादी पर परिवार में ‘कलह’ के बीच शत्रुघ्न सिन्हा के पटना वाले घर पर कैसा है माहौल, देखें तस्वीरें
यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, जाखल, धुरी, लुधियाना व जालन्धर सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 2 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 8 साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बे होंगे.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 15:13 IST