ट्रैवलर्स के लिए गुड न्यूज, अब विदेशों में भी हो सकेगा Google Pay से UPI पेमेंट, हुई डील – Google Pay signs MoU with NPCI to expand UPI payments outside India

नई दिल्ली. गूगल इंडिया डिजिटल सर्विसेज और NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जो भारत के बाहर के देशों में यूपीआई पेमेंट्स का विस्तार करने में मदद करेगा.
मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) के तहत भारतीय यात्री अब अन्य देशों में GPay के नाम से जाने-जाने वाले गूगल पे के जरिए पेमेंट कर सकेंगे. इस सुविधा से नकदी ले जाने या अंतरराष्ट्रीय भुगतान गेटवे का सहारा लेने की जरूरत खत्म हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: दुनिया के 10 सबसे कमजोर पासवर्ड, बैंक खाता 100% हैक होने का खतरा! आपने भी ऐसे पासवर्ड बनाए तो तुरंत बदलें
गूगल पे ने बयान में कहा, ‘इस एमओयू के तीन प्रमुख उद्देश्य हैं. सबसे पहले, यह भारत के बाहर यात्रियों के लिए यूपीआई भुगतान के उपयोग को व्यापक बनाना चाहता है, जिससे वे विदेश में आसानी से लेनदेन कर सकें. दूसरा, एमओयू का उद्देश्य अन्य देशों में यूपीआई जैसी डिजिटल भुगतान प्रणाली स्थापित करने में सहायता करना है, जो सीमलेस फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन्स के लिए एक मॉडल ऑफर करेगा. अंत में, यह यूपीआई इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल कर देशों के बीच प्रेषण की प्रक्रिया को आसान बनाने पर ध्यान केंद्रित करता है, जिससे सीमापार वित्तीय लेनदेन सरल हो जाता है.’
NIPL के मुख्य कार्यापालक अधिकारी (CEO) रीतेश शुक्ला ने कहा, ‘यह रणनीतिक साझेदारी न केवल भारतीय यात्रियों के लिए विदेशी लेनदेन को सरल बनाएगी बल्कि हमें एक सफल डिजिटल भुगतान प्रणाली के संचालन के बारे में अपने ज्ञान और विशेषज्ञता को बाकी देशों में एक्सपैंड भी करने देगी.
इस एमओयू से यूपीआई की वैश्विक उपस्थिति मजबूत होगी, विदेशी व्यापारियों को उन भारतीय ग्राहकों तक पहुंच मिलेगी, जिन्हें अब डिजिटल भुगतान करने के लिए केवल विदेशी मुद्रा और/या, क्रेडिट या विदेशी मुद्रा कार्ड पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. साथ ही उनके पास भारत से गूगल पे समेत यूपीआई से संचालित ऐप का उपयोग करने का विकल्प होगा.
Tags: Digital payment, Tech news, UPI Payment
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 17:02 IST