good news for vande bharat express new delhi varanasi route passengers fare sleeper coach indian railways | Vande Bharat Express: दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत को लेकर आई खुशखबरी, बहुत जल्द यात्रियों को मिलेगा बड़ा तोहफा
नई दिल्लीPublished: Oct 04, 2023 09:30:27 pm
Vande Bharat Express: समूचे देश में वंदे भारत को बेहिसाब प्यार मिल रहा है। अब इस सुपर फ़ास्ट ट्रेन को लेकर एक बड़ी खुशखबरी आई है। राजधानी दिल्ली से वाराणसी तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर कोच लगने वाले हैं।
Vande Bharat Express: फ़रवरी 2019 में देश को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली थी। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के वाराणसी से राजधानी दिल्ली के बीच चली थी। इसके बाद कुछ समय में ही लगभग सभी राज्यों को वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिल चुकी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया की कुछ दिनों के इन्तजार के बाद ये ट्रेनें स्लीपर कोच के साथ भी चलेंगी। सोशल मीडिया पर स्लीपर कोच की तस्वीर वायरल हो रही है जो देखने में काफी खूबसूरत और आधुनिक लग रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्लीपर ट्रेनों की सौगात देश को अगले साल मिलेगी। इसी बीच अब नई दिल्ली से वाराणसी तक चलने वाली वंदे भारत को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इंडियन रेलवे बहुत ही जल्द इस रूट के यात्रिओं को बड़ा तोहफा देने जा रहा है। दरअसल कुछ ही दिनों के इंतज़ार के बाद नई दिल्ली से लेकर वाराणसी तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में दो स्लीपर कोच लगने वाले हैं।