National

खुशखबरी! सिर्फ 3.5 घंटे में पहुंचेंगे गोरखपुर से लखनऊ, लिंक एक्सप्रेसवे तैयार! इन जिलों को होगा फायदा – Gorakhpur Link Expressway to be completed by June 2024 end Azamgarh santkabir Nagar lucknow agra to coneect directly check route map details

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर लगातार काम कर रही योगी सरकार इस माह के अंत तक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर आवागमन की पूर्ण सुविधा शुरू करने की तैयारी में है. जून के पहले सप्ताह तक इस एक्सप्रेसवे का 97 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से गोरखपुर क्षेत्र, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माध्यम से लखनऊ, आगरा एवं दिल्ली तक त्वरित एवं सुगम यातायात कॉरिडोर से जुड़ जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में से एक है गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे. यह गोरखपुर बाईपास एनएच- 27 ग्राम जैतपुर के पास से प्रारंभ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जनपद आजमगढ़ के सालारपुर में समाप्त होगा. 91.352 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे की कुल लागत 5876.67 करोड़ रुपये है. इससे जनपद गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे सीधा संपर्क तथा बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेगा. साथ ही साथ संबंधित क्षेत्र के लोगों को भी एक दूसरे के और नजदीक लाने में मदद करेगा.

गोरखपुर लिंक एक्‍सप्रेसवे का 97 फीसद निर्माण कार्य पूरायूपी एक्‍सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 10 जून तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार के अनुसार गोरखपुर लिंक एक्‍सप्रेसवे का 97 फीसद निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. एक्‍सप्रेसवे पर कुल प्रस्‍तावित 341 इंफ्रास्ट्रक्चर में से 337 बन चुके हैं. अन्य के निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है. दो दिन पहले गोरखपुर कमिश्नर अनिल ढींगरा ने बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में निर्माण कार्य मे तेजी लाते हुए इस माह के अंत तक लिंक एक्सप्रेसवे का काम पूरा करने के निर्देश दिए थे.

द‍िल्‍ली से पटना सिर्फ 3 घंटे में! यूपी-बिहार के इन जिलों से 350 KM की स्पीड से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जानें सबकुछ

लखनऊ पहुंचने में महज साढ़े तीन घंटे का समय लगेगागोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल के एक बड़े क्षेत्र के लोगों को लखनऊ पहुंचने में महज साढ़े तीन घंटे का समय लगेगा. इसके अलावा दिल्ली से लेकर आगरा तक के शानदार सफर का आनंद लोग ले सकेंगे. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से गोरखपुर क्षेत्र के विकास कार्यों को गति मिलेगी. इस एक्सप्रेसवे से आर्थिक विकास के साथ ही कृषि, वाणिज्य, पर्यटन तथा उद्योगों की आय को बढ़ावा मिलेगा. एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ योगी सरकार इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बना रही है.

Tags: Gorakhpur news, UP news

FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 23:58 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj