Good news: – हिंदी

काजल मनोहर/जयपुर. भारतीय रेलवे ने जयपुर मंडल के 21 रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड करने का निर्णय लिया है. रेलवे बोर्ड द्वारा किए गए इस कदम से इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी. अपग्रेड किए गए स्टेशनों में जयपुर शहर का मुख्य स्टेशन और ग्रामीण क्षेत्र के कई प्रमुख स्टेशन शामिल हैं.
रेलवे बोर्ड द्वारा किए गए अपग्रेडेशन में प्रमुख स्टेशन शामिलउत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर किए गए इस अपग्रेडेशन में जयपुर रेलवे स्टेशन को एनएसजी 2 से एनएसजी 1 श्रेणी में अपग्रेड किया गया है. इसके अलावा, रींगस को एनएसजी 5 से एनएसजी 3, सीकर को एनएसजी 4 से एनएसजी 2 और झुंझुनूं को एनएसजी 6 से एनएसजी 5 श्रेणी में अपग्रेड किया गया है. अन्य स्टेशनों में चौमू, सामोद, देहर का बालाजी, चिड़ावा, फतेहपुर शेखावाटी, कनकपुरा, लक्ष्मणगढ़, नवलगढ़ और रेनवाल भी शामिल हैं.
यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं जयपुर मंडल के इन अपग्रेड किए गए स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा. किशनगढ़ रेनवाल रेलवे स्टेशन, जिसे एनएसजी 6 से एनएसजी 5 श्रेणी में अपग्रेड किया गया है, पर यात्रियों को अब बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. वर्तमान में, इस स्टेशन पर तीन शटल अपडाउन ट्रेनों का ठहराव होता है, जिनमें रेवाड़ी से फुलेरा, रेवाड़ी से मदार और उदयपुर-दिल्ली चेतक एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा, दिल्ली से जैसलमेर, चंडीगढ़ से बांद्रा और इंदौर से बीकानेर एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों का भी ठहराव यहां होता है.
रेलवे स्टेशन में होंगे महत्वपूर्ण सुधार किशनगढ़ रेनवाल स्टेशन पर अपग्रेडेशन के बाद, प्लेटफार्मों पर महत्वपूर्ण सुधार किए जाएंगे. दोनों प्लेटफार्मों पर 60 स्क्वायर मीटर का शेल्टर लगाया जाएगा, जिससे यात्रियों को बेहतर आराम और सुरक्षा मिल सकेगी. इसके अलावा, प्लेटफार्मों की लंबाई को बढ़ाकर 600 मीटर किया जाएगा, और दोनों प्लेटफार्म हाईलेवल किए जाएंगे. स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा भी बढ़ाई जाएगी. इन सभी प्रस्तावों को रेलवे बोर्ड द्वारा मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू किया जाएगा.
आगे का रोडमैप इन सुधारों से न केवल यात्री सुविधा में वृद्धि होगी, बल्कि इन रेलवे स्टेशनों को एक उच्च स्तर पर पहुंचाने के लिए और भी कई योजनाएं बन रही हैं. इससे क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी और यात्रियों को एक बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा.
यह अपग्रेडेशन रेलवे के विकास और यात्रियों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो जयपुर मंडल में रेलवे यात्रा को और भी अधिक सुगम और आरामदायक बनाएगा.
Tags: Local Trains, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 22:10 IST