Good news: Lakhi fairs, discount, budget announcement | Good news: लक्खी मेलों में जाने वालों के लिए खुशखबरी, बसों के किराए में मिलेगी 50 फीसदी छूट
जयपुरPublished: Apr 05, 2023 11:29:28 pm
Good news: जयपुर। लक्खी मेलों में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी आई है। मेले में जो भी भक्त जाएगा उसे रोडवेज की बसों में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
roadways bus
जयपुर। लक्खी मेलों में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी आई है। मेले में जो भी भक्त जाएगा उसे रोडवेज की बसों में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
सरकार की बजट घोषणा के बाद रोडवेज के प्रबंध निदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। यात्रियों को निगम की साधारण और एक्सप्रेस बसों में यह छूट दी जाएगी। पहले यह छूट 30 फीसदी थी, जिसे बढ़ाकर 50 फीसदी करने के साथ मेलों की संख्या को भी बढ़ा दिया गया है।
इन मेलों में जाने वालों को किराया में छूट
अजमेर पुष्कर मेला, उर्स मेला, करौली कैलादेवी मेला, भतरपुर झील का बाड़ा मेला, जैसलमेर श्रीरामदेवरा मेला, सीकर खाटूश्यामजी मेला, चूरू सालासर बालाजी मेला, हनुमानगढ़ गोगामेड़ी मेला, डूंगरपुर बेणेश्वर धाम मेला, सवाईमाधोपुर रणथम्भौर गणेशजी मेला, टोंक डिग्गी कल्याणजी मेला, अलवर भृतहरि पांडूपोल मेला, श्रीगंगानगर-बुढाडा जोहण गुरूदृवारा, बीकानेर मुकाम और चित्तोड़गढ़ सांवलिया सेठ के यहां जलझूलनी एकादशनी पर भरने वाले मेले में यह छूट दी जाएगी।