Good News: Medical students can now pursue postgraduate studies in Sikar, the city known for its educational institutions. They will no longer need to go to other districts. Read on to learn more. – Rajasthan News

Last Updated:January 07, 2026, 07:34 IST
Sikar Medical College PG Course Seats Approval: सीकर मेडिकल कॉलेज को पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्स के लिए 20 सीटों की मंजूरी मिल गई है. अब मेडिकल छात्र अपनी उच्च शिक्षा के लिए सीकर में ही रहकर पीजी कर सकेंगे. इस फैसले से शेखावाटी क्षेत्र के मेडिकल स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी, जिन्हें पहले जयपुर या अन्य जिलों में जाना पड़ता था. यह विकास न केवल छात्रों के लिए फायदेमंद है, बल्कि इससे स्थानीय चिकित्सा सुविधाओं में भी सुधार होगा क्योंकि अस्पताल को विशेषज्ञ रेजिडेंट डॉक्टर मिलेंगे. सीकर अब मेडिकल कोचिंग के साथ-साथ उच्च मेडिकल शिक्षा का भी बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा.
सीकर के मेडिकल कॉलेज से मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यहाँ पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्स के लिए 20 सीटों को आधिकारिक स्वीकृति मिल गई है, जिसका सीधा अर्थ है कि अब मेडिकल छात्र इसी कॉलेज से अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सकेंगे. इस फैसले से अन्य जिलों के साथ-साथ विशेष रूप से सीकर के स्थानीय विद्यार्थियों को बड़ा लाभ मिलेगा और उन्हें पीजी करने के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

सीकर मेडिकल कॉलेज में पीजी सीटों की स्वीकृति मिलने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी (राजमेस) को सौंप दी है. इन सीटों की प्रक्रिया के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि भी जमा करा दी गई है. इस पहल का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि पीजी कोर्स शुरू होने से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों में रेजिडेंट डॉक्टरों की संख्या में इजाफा होगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा व्यवस्था में सुधार आएगा.

इससे मरीजों को इलाज में सीधा फायदा मिलेगा. एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) की तर्ज पर यहाँ भी ऑपरेशन समय पर संपन्न हो सकेंगे और सभी ओपीडी (OPD) में वरिष्ठ डॉक्टरों की नियमित परामर्श सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. अभी तक पीजी करने के लिए विद्यार्थियों को दूसरे सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेजों का रुख करना पड़ता था, जिससे उनका समय और पैसा दोनों अधिक खर्च होते थे. सीकर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में ही पीजी की सुविधा मिलने से अब मेडिकल स्टूडेंट्स को अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने में बड़ी राहत और सुविधा मिलेगी.
Add as Preferred Source on Google

कॉलेज प्रबंधन के अनुसार, सीकर मेडिकल कॉलेज में पीजी की 20 सीटों की स्वीकृति मिलने के साथ ही डीपीआर और आवश्यक कोर्स राशि जमा करा दी गई है. इन सीटों के शुरू होने से न केवल यह कॉलेज चिकित्सा शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र बनेगा, बल्कि जिला अस्पताल में मरीजों को पहले से बेहतर इलाज की सुविधाएं भी मिल सकेंगी. वर्तमान में सीकर नीट (NEET) की तैयारी के लिए देश भर में विख्यात है और हर साल लाखों छात्र यहाँ आते हैं; ऐसे में सरकारी मेडिकल कॉलेज में पीजी की सुविधा शुरू होना सीकर को भविष्य में एक बड़े ‘मेडिकल हब’ के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा.

जानकारी के अनुसार, सीकर मेडिकल कॉलेज को विभिन्न विभागों में कुल 20 पीजी सीटों की स्वीकृति प्राप्त हुई है. इसके तहत एनस्थेसिया, मेडिसिन और सर्जरी जैसे महत्वपूर्ण विभागों में चार-चार सीटें स्वीकृत की गई हैं, जिससे अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता बढ़ेगी. इसके अतिरिक्त पीएसएम, पैथोलॉजी, एनाटॉमी और बायोकेमेस्ट्री विभागों को दो-दो सीटें मिली हैं. सीटों के इस आवंटन से न केवल मेडिकल शिक्षा और शोध (Research) को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में भी व्यापक सुधार होगा.

सीकर मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक के अनुसार, यहाँ पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए 20 सीटों की स्वीकृति मिलने के बाद स्थानीय विद्यार्थियों में मेडिकल सेवाओं के प्रति रुझान और अधिक बढ़ेगा. अब छात्रों को उच्च मेडिकल शिक्षा के लिए दूसरे जिलों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे उन्हें काफी सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही, श्री कल्याण अस्पताल में भी चिकित्सा सेवाओं का स्तर पहले से और अधिक बेहतर होगा. यहाँ प्रवेश लेने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स को शिक्षा के साथ-साथ शोध (Research) कार्य करने के लिए भी एक सुलभ और उन्नत वातावरण प्राप्त हो सकेगा.
First Published :
January 07, 2026, 07:34 IST
homecareer
सीकर: शेखावाटी के MBBS छात्रों के लिए खुशखबरी, अब यहीं बनेंगे डॉक्टर!



