Good News: Now the hassle of visiting the RTO office is over, 42 works like license and RC can be done sitting at home

Last Updated:February 14, 2025, 14:20 IST
Jaipur News: परिवहन विभाग द्वारा तंत्र में दलालों पर अंकुश लगाने के लिए पूरे सिस्टम को ऑनलाइन किया जा रहा है. विभाग द्वारा अब तक लाइसेंस और आरसी सहित 42 डीटीओ ऑफिस संबंधित कामों को ऑनलाइन कर दिया है.
अब घर और अपने ऑफिस में बैठे वाहन और लाइसेंस का काम करा सकेंगे.
लाइसेंस और आरसी के लिए बार बार डीटीओ ऑफिस के चक्कर काटने की समस्या अब खत्म हो गई है. अब घर बैठे ही डीटीओ के काम पूरे हो जाएंगे. इससे दलाल तंत्र का काम भी खत्म हो जाएगा और लोगों के अनावश्यक पैसे भी खर्च नहीं होंगे.
परिवहन विभाग द्वारा तंत्र में दलालों पर अंकुश लगाने के लिए पूरे सिस्टम को ऑनलाइन किया जा रहा है. विभाग द्वारा अब तक लाइसेंस और आरसी सहित 42 डीटीओ ऑफिस संबंधित कामों को ऑनलाइन कर दिया है. अन्य कार्य भी जल्द ऑनलाइन शुरू किए जाएंगे. इस लोगों के समय की भी बचत होगी और काम भी हो जाएंगे.
ये काम घर बैठे होंगे ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होने पर वाहन संबंधित काम के लिए लोगों को आरटीओ और डीटीओ ऑफिस में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. ऑनलाइन सुविधा के जरिए लोग अब घर और अपने ऑफिस में बैठे वाहन और लाइसेंस का काम करा सकेंगे. विभाग अब तक लाइसेंस में 18 और वाहन संबंधित 24 सुविधाओं को ऑनलाइन कर चुका है. वाहन मालिक वाहन के अस्थायी-स्थायी पंजीयन, डूप्लीकेट आरसी, पंजीयन फीस, वाहन की एनओसी, पंजीयन में एड्रेस चेंज, रिटेनऑफ रजिस्ट्रेशन नंबर, वाहन ऑनरशिप ट्रांसफर, टैक्स जमा, न्यू एंड रिन्युअल ट्रेड सटिर्फिकेट, न्यू एवं डूप्लीकेट परमिट, परमिट सेरेंडर, ट्रांसफर ऑफ परमिट डेथ केस, मोबाइल नंबर अपडेट सहित अन्य सुविधाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ई-मित्र पर भी ऑनलाइन सुविधा शुरू ऑनलाइन सुविधा ई-मित्र के जरिए भी ले सकते हैं. जहां पर सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम राशि का भुगतान करना होगा. इस सुविधा से लोगों को दलालों से भी छुटकारा मिलेगा. मुख्य रूप से लाइसेंस सुविधा भी इसमें शुरू की गई है. इसमें लर्निंग लाइसेंस, एड्रेस-मोबाइल नंबर बदलवाने, डुप्लीकेट लाइसेंस, रिन्यूवल, ड्राइविंग लाइसेंस रिप्लेसमेंट, चेंज ऑफ फोटो एंड हस्ताक्षर, इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, कंडक्टर लर्निंग एंड स्थायी लाइसेंस सुविधा घर बैठे ही मिलेगी.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 14, 2025, 14:20 IST
homerajasthan
अब घर बैठे ही डीटीओ के काम पूरे हो जाएंगे. इससे दलाल तंत्र का काम भी खत्म हो जाएगा और लोगों के अनावश्यक पैसे भी खर्च नहीं होंगे.