Rajasthan
Good News Railways New initiative Shalimar Express stop at Ashok Nagar station Ajmer Santragachi Express train route changed | Good News : रेलवे की नई पहल, अशोक नगर स्टेशन पर रुकेगी शालीमार एक्सप्रेस, इस ट्रेन का भी बदला रुट

Good News : रेलवे की नई पहल। शालीमार एक्सप्रेस अब अशोक नगर स्टेशन पर रुकेगी। साथ ही इस ट्रेन का रुट बदल दिया गया है।
Indian Railways : खुशखबर। रेलवे की नई पहल। रेलवे ने ट्रेन यात्रियों की लम्बे समय से हो रही मांग को स्वीकार कर लिया है। अब शालीमार एक्सप्रेस अशोक नगर स्टेशन पर रुकेगी। रेलवे ने उदयपुर-शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक ट्रेन के अशोक नगर स्टेशन पर ठहराव शुरू करने का निर्णय किया है। लंबे समय से यात्री इसको लेकर मांग कर रहे थे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक ट्रेन 10 अप्रेल तक अशोक नगर स्टेशन पर सुबह 09.56 बजे आएगी और दो मिनट का ठहराव के बाद रवाना हो जाएगी। इसी प्रकार शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक ट्रेन 5 अप्रेल तक अशोक नगर स्टेशन पर शाम 06.48 बजे आएगी और दो मिनट के ठहराव के बाद रवाना हो जाएगी।
अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस बदले रूट से दौड़ेगी
दक्षिण पूर्व रेलवे के गोरखपुर व चक्रधरपुर मण्डल स्थित खड़गपुर-आदित्यपुर ट्रैक के बीच तकनीकी कार्य चल रहा है। इससे अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 29 अक्टूबर व 5 नवंबर को अजमेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया चाण्डिल-आद्रा-मेदिनीपुर होकर संचालित होगी।
यह भी पढ़ें
Indian Railway : बड़ा बदलाव, दरभंगा-दौराई ट्रेन रद्द, कई ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित
यह भी पढ़ें
रेलवे की बड़ी न्यूज, अब बदले रूट से चलेगी अहमदाबाद-जम्मूतवी, इस ट्रेन में भी हुआ आंशिक बदलाव