Rajasthan
Good News Rajasthan number of tigers increased Rajasthan reached number 9th in country | खुशखबर, राजस्थान में बढ़ी बाघों की संख्या, देश में 9वें नम्बर पर पहुंचा प्रदेश

Good News For Rajasthan : राजस्थान में बाघों की जनसंख्या के संशोधित आंकड़े खुशी देने वाले हैं। सूबे में बाघों की संख्या महज चार साल में 69 से बढ़कर 88 हो गई है।
Tigers Increased in Rajasthan : खुशखबर। राजस्थान में चार साल में 69 बाघ से बढ़कर 88 बाघ हो गए हैं। राजस्थान में बाघ संरक्षण के प्रयास रंग लाने लगे हैं। इसी वजह से प्रदेश में बाघों की संख्या महज चार साल में 69 से बढ़कर 88 हो गई है। इससे राजस्थान बाघों की संख्या में देश में 9वें पायदान पर काबिज हो गया है। साथ ही प्रदेश के तीन टाइगर रिजर्व को देशभर के टाइगर रिजर्व में अच्छी श्रेणी का दर्जा भी मिला है। इस बात की पुष्टि विश्व बाघ दिवस (World Tiger Day) के उपलक्ष पर उत्तराखंड के नैनीताल स्थित जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व में आयोजित कार्यक्रम में टाइगर रिजर्व का प्रबंधन प्रभावशीलता मूल्यांकन की अंतिम रिपोर्ट (पांचवें चक्र की) में हुई है।
इस रिपोर्ट को वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने जारी किया है। इसमें राज्यवार बाघों की संख्या जारी की गई है। जिसके अनुसार राजस्थान में वर्ष 2014 में 45 बाघ, वर्ष 2018 में 69 बाघ थे। यह बढ़कर वर्ष 2022 में 88 हो गए। इसके तहत रणथम्भौर में 67, सरिस्का में 19 व मुकुंदरा और रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में 1-1 बाघ थे।