Good News: बुजुर्गों को मिलेगा नया ठिकाना, शुरू हो रहा ‘स्वयं सिद्धा आश्रम’ मिशन, जानें कब मिलेगा फायदा

Last Updated:July 25, 2025, 12:43 IST
Sikar News Hindi: एक अगस्त से ‘स्वयं सिद्धा आश्रम’ की शुरुआत होने जा रही है, जो बेसहारा और जरूरतमंद बुजुर्गों को सहारा देगा. इस आश्रम में रहने, खाने-पीने, चिकित्सा और देखभाल जैसी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा…और पढ़ेंआश्रम में बुजुर्गों को विशेष सुविधाएं मिलेगी
हाइलाइट्स
बेसहारा बुजुर्गों को मिलेगा सुरक्षित और स्नेहमय आश्रयरहने, खाने और स्वास्थ्य की सुविधाएं रहेंगी पूरी तरह निशुल्कसम्मान और सहारे की नई पहल, 1 अगस्त से होगी शुरुआतसीकर. राजस्थान के सीकर जिले में बेसहारा और जरूरतमंद बुजुर्गों के लिए एक राहतभरी पहल की जा रही है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से एक नया आश्रय केंद्र ‘स्वयं सिद्धा आश्रम’ एक अगस्त से प्रारंभ होने जा रहा है. इस आश्रम में उन बुजुर्ग पुरुषों और महिलाओं को निःशुल्क सुविधा मिलेगी, जो या तो निराश्रित हैं, परिजनों से उपेक्षित हैं या अपनी जीविका चलाने में असमर्थ हैं. आश्रम में इनके रहने और खाने-पीने सहित कई सुविधाएं रहेंगी. इस आश्रम का संचालन एक स्वैच्छिक संस्था (NGO) के द्वारा किया जाएगा.
आपको बता दें कि इस अभी यह आश्रम अभी सीकर के पालवास रोड स्थित एक किराए के मकान में शुरू किया जाएगा. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक प्रियंका पारीक ने बताया कि इस आश्रम में देश के किसी भी राज्य के पात्र वृद्धजन रह सकेंगे. पुरुषों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 58 वर्ष और महिलाओं के लिए 55 वर्ष तय की गई है.
आश्रम में बुजुर्गों को ये विशेष सुविधाएं मिलेगी
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक प्रियंका पारीक ने बताया कि बुजुर्गों को यहां नहाने-धोने के आवश्यक सामान जैसे तेल, साबुन, टूथपेस्ट, ब्रश, कंघा आदि उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा हर माह एक बार बाल कटिंग और हर 15 दिन में बेडशीट धुलाई की सुविधा मिलेगी. वहीं, यहां मनोरंजन के लिए अलग व्यवस्था मिलगी. दैनिक खानपान में सुबह चाय-नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम को चाय व अल्पाहार और महीने के हर अंतिम रविवार को विशेष भोजन जैसे खीर, हलवा और स्थानीय व्यंजन दिए जाएंगे.
कपड़ों से लेकर चिकित्सा तक की व्यवस्था मिलेगीसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक प्रियंका पारीक ने बताया कि बुजुर्गों को यहां तौलिया, चादर, गद्दा, कपड़े, जूते-चप्पल समेत अन्य जरूरी वस्तुएं दी जाएंगी. जरूरत के अनुसार चश्मा, दांत, छड़ी व प्राथमिक चिकित्सा भी उपलब्ध करवाई जाएगी. प्रत्येक माह में एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें बुजुर्गों की समस्याओं पर चर्चा कर समाधान किया जाएगा. इस बैठक में प्रशासन के अधिकारी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होगा. उन्होंने बताया कि यह पहल उन बुजुर्गों के लिए उम्मीद की किरण बनेगी, जो अकेलेपन और असहायता का जीवन जीने को मजबूर हैं.
Location :
Sikar,Rajasthan
homerajasthan
Good News: बुजुर्गों को मिलेगा घर!, शुरू हो रहा ‘स्वयं सिद्धा आश्रम’ मिशन