खुशखबरी: राजस्थान की प्रत्येक ग्राम पंचायत में बनेगी लाइब्रेरी, ढाणी वालों को बनेगा करियर

Last Updated:March 17, 2025, 14:20 IST
राजस्थान में हर ग्राम पंचायत में करियर निर्माण लाइब्रेरी बनेगी, जिससे गांव के युवाओं को पढ़ाई और करियर गाइडेंस में मदद मिलेगी. भरतपुर और जोधपुर से शुरुआत होगी.
राजस्थान की प्रत्येक ग्राम पंचायत में लाइब्रेरी बनेगी
हाइलाइट्स
राजस्थान की हर ग्राम पंचायत में लाइब्रेरी बनेगी.भरतपुर और जोधपुर से लाइब्रेरी योजना की शुरुआत होगी.लाइब्रेरी में करियर गाइडेंस और पर्सनलटी डेवलपमेंट की पुस्तकें मिलेंगी.
सीकर. गांव-ढाणी के होनहार अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्होंने लाइब्रेरी में बढ़ने के लिए शहर और बड़े कस्बे में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि उनके गांव में भी सरकार द्वारा लाइब्रेरी खोली जाएगी. राजस्थान में राज्य स्तरीय पुस्तकालय समिति द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में करियर निर्माण लाइब्रेरी बनवाई जाएगी. इसमें स्कूली स्टूडेंट या भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी एकांत में बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं. खास बात ये है कि सभी ग्राम पंचायत में यह लाइब्रेरी बनाने का काम इस साल शुरू होगा, ऐसे में गांव और ढाणी में रहने वाले अभ्यर्थियों को इससे काफी अधिक फायदा होगा.
अभी सार्वजनिक भवन में लाइब्रेरी शुरू होगी आपको बता दें कि इस योजना के पहले चरण में गांव में स्थित सार्वजनिक भवन में लाइब्रेरी शुरू करवाई जाएगी. इसमें स्टेशनरी व फर्नीचर सहित अन्य सुविधाओं के साथ ही 20-20 स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया जाएगा. लाइब्रेरी में गांव के युवाओं को पर्सनलटी डेवलपमेंट के साथ कॅरिअर गाइडेंस से संबंधित पुस्तक एवं साहित्य उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि यूथ को शिक्षा के साथ कॅरिअर निर्माण से संबंधित सही दिशा मिल सके.
भरतपुर एवं जोधपुर जिले से होगी शुरुआत राजस्थान में ग्राम पंचायत स्तर पर लाइब्रेरी बनाई जाएगी. योजना के तहत पहले चरण में भरतपुर एवं जोधपुर जिले की 50-50 ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक पुस्तकालय खोलने की शुरुआत की जाएगी. दूसरे चरण में प्रत्येक ग्राम पंचायत में पुस्तकालय स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू होगी. अभी शुरुआती समय में इन पुस्तकालयों में गांव के 20 छात्रों के एक साथ बैठने की व्यवस्था होगी.
वहीं, इसमें कम्प्यूटर की सुविधा भी होगी. इन पुस्तकालयों में खासतौर से कैरेक्टर बिल्डिंग और कॅरिअर गाइडेंस से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके साथ ही पुस्तकालयों में छात्रों को फर्नीचर तथा बिजली, पानी की सुविधाएं राज्य एवं संभाग स्तरीय संगोष्ठियों का आयोजन कर यूथ से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 17, 2025, 14:20 IST
homerajasthan
राजस्थान की हर ग्राम पंचायत में बनेगी लाइब्रेरी, ढाणी वालों को बनेगा करियर