खुशखबरी..! अब फालना में 24 घंटे मिलेगी सोनोग्राफी मेडिकल सुविधा, नहीं जाना पड़ेगा बाहर

Last Updated:April 13, 2025, 13:43 IST
पाली के फालना में आर.सी. मेमोरियल अस्पताल में 24 घंटे सोनोग्राफी सेवा शुरू हुई है. इससे फालना, सादड़ी, नाडोल, बाली, देसूरी और रानी तहसील के लोगों को बड़ी राहत मिली है.
24 घंटे मिलेगी सोनोग्राफी की सुविधा
हाइलाइट्स
फालना में 24 घंटे सोनोग्राफी सेवा शुरू हुई.सादड़ी, नाडोल, बाली, देसूरी और रानी के लोगों को राहत.डॉ. कंचन चौधरी चौबीसों घंटे सेवाएं देंगी.
पाली. अगर आप फालना में रहते हैं और सोनोग्राफी के लिए आपको इधर-उधर भटकना पड़ता है तो अब आपके लिए हम ऐसी खुशखबरी लेकर आ गए हैं कि अब आपको सोनोग्राफी के लिए कहीं बाहर जाकर इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आपके फालना में अब चिकित्सा सुविधा अपग्रेड होने के साथ ही आपको यहां पर अब 24 घंटे सोनोग्राफी की सुविधा मिलना शुरू हो चुकी है. पहली बार इस क्षेत्र में इस तरह की सुविधा शुरू हुई है, इससे केवल पाली जिले में आने वाले फालना में नहीं बल्कि सादड़ी और नाडोल के अलावा बाली, देसूरी और रानी तहसील के लोगों को भी बड़ी राहत मिली है.
फालना के आर.सी. मेमोरियल अस्पताल में 24 घंटे सोनोग्राफी सेवा शुरू हो गई है. यह पहली बार है जब क्षेत्र में ऐसी सुविधा उपलब्ध हुई है. इससे फालना, सादड़ी और नाडोल कस्बों के साथ बाली, देसूरी और रानी तहसील के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. अब तक इन क्षेत्रों में किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में जनरल सोनोग्राफी की सुविधा नहीं थी. मरीजों को जांच के लिए दूर-दराज के अस्पतालों का रुख करना पड़ता था.
ग्रामीणों को दूर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरतअस्पताल के संचालक डॉ. सौरभ गुर्जर की मानें तो सोनोलॉजिस्ट डॉ. कंचन चौधरी चौबीसों घंटे अपनी सेवाएं देंगी. इस सुविधा की शुरुआत से क्षेत्र के लोगों में उत्साह है. विशेषकर ग्रामीण इलाकों के मरीजों को अब सोनोग्राफी के लिए दूर जाने की परेशानी नहीं होगी. गौरतलब है कि अभी तक मरीजों को स्पेशली पाली के बांगड अस्पताल या फिर अन्य निजी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता था मगर अब उनको ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि यही पर उनको यह सुविधा मिलना शुरू हो चुकी है जो सबसे बड़ी राहत यहां के लोगों के लिए कही जा सकती है.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
April 13, 2025, 13:43 IST
homerajasthan
खुशखबरी..! अब फालना में 24 घंटे मिलेगी सोनोग्राफी मेडिकल सुविधा