Good News: रेलवे स्टेशन की घड़ी की डिजाइन बनाने पर मिलेंगे 5 लाख, आप भी जीत सकते हैं ये इनाम, ऐसे करना होगा आवेदन

Last Updated:May 05, 2025, 23:48 IST
जयपुर सहित सभी स्टेशनों पर लगेंगी
सीकर. अगर आप स्केच और चित्र बनाने में रुचि रखते हैं तो एक घड़ी का चित्र बनाकर आप लाखों रुपए ले सकते हैं. दरअसल, जयपुर सहित कई रेलवे स्टेशनों पर एक ही डिजाइन की डिजिटल घड़ियां लगाई जाएंगी. इसकी डिजाइन की जिम्मेदारी रेलवे ने आम लोगों को सौंपी है. यानी, घड़ी की डिजाइन बनवाने के लिए रेलवे बोर्ड ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की है. इसमें जो भी व्यक्ति सबसे अच्छी घड़ी की डिजाइन बनाएगा. खास बात यह है कि यह प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी. आप घर पर अपनी सुविधा के अनुसार चित्र बना सकते हैं. रेलवे घड़ी की टॉप डिजाइन बनाने वाले व्यक्ति को रेलवे द्वारा 5 लाख रुपए दिए जाएंगे.
तीन श्रेणियां बनाई जाएगीसीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में होगी. पहली प्रतियोगिता में स्कूली स्टूडेंट भाग लेंगे, दूसरी में कॉलेज और तीसरी में पेशेवर चित्रकार इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे. तीनों श्रेणियां में प्रथम विजेता को 5 लाख रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा तीनों श्रेणियों में सबसे अच्छा डिजाइन भेजने वाले को 5-5 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे. इसमें हर सांत्वना पुरस्कार की राशि 50 हजार रुपए होगी. प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को 31 मई तक डिजाइन ऑनलाइन जमा करना होगा.
जयपुर सहित सभी स्टेशनों पर लगेंगीसीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि स्टेशनों पर अलग-अलग आकार और डिजाइन की घड़ियां लगी है. कुछ स्टेशनों पर डिजिटल घड़ियां हैं तो कई स्टेशनों पर एनालॉग घड़ियां. इनकी मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग रेलवे के पीएसयू सेंटर फॉर रेलवे इन्फार्मेशन सिस्टम (क्रिस) से जुड़ी होती हैं, जिससे सभी घड़ियां एक समय दर्शाती हैं. रेलवे बोर्ड के ईडी (आईएंडपी) दिलीप कुमार के अनुसार प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सभी स्टेशनों की डिजिटल घड़ियों को एक जैसा बनाना है.0घड़ियों का डिजाइन मौलिक और हाई रिजोल्यूशन में होना चाहिए. प्रत्येक प्रतिभागी एक से अधिक डिजाइन भेज सकेंगे.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
homerajasthan
बनाएंगे स्टेशन डिजाइन की घड़ी तो मिलेगा 5 लाख का इनाम, जानिए आवेदन का तरीका