Rajasthan
Google ads proof read feature | Google ने जीबोर्ड में जोड़ा नया शानदार फीचर, जानें कैसे आपके लिए होगा फायदेमंद

जयपुरPublished: Sep 11, 2023 11:07:56 pm
Google ads new feature for beta users : गूगल ने बीटा यूजर्स के लिए जीबोर्ड में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) (एआई) (AI)-संचालित “प्रूफरीड” फीचर शुरू कर दिया है।
Google ads new feature for beta users
Google ads new feature for beta users : गूगल ने बीटा यूजर्स के लिए जीबोर्ड में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) (एआई) (AI)-संचालित “प्रूफरीड” फीचर शुरू कर दिया है। 9टू5गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, जीबोर्ड वर्जन 13.4 के साथ कीबोर्ड के टूलबार में “प्रूफरीड” ऑप्शन दिखाई देता है, जो वर्तमान में एंड्रॉइड पर बीटा में है, जो यूजर्स को स्पेलिंग या ग्रामर त्रुटियों के लिए अपने टेक्स्ट की जांच करने की अनुमति देता है, यह सब जेनरेटिव एआई द्वारा संचालित होता है।