Tech

google alert from online ai scam know its ways tips to be safe from artificial intelligence tools- हैकर्स ने ढूंढ लिया नया तरीका, AI की मदद से ऐसे कर रहे हैं ठगी, गूगल ने बताए बचने के 4 तरीके

AI के दौर में साइबर ठगी ने एक नया रूप ले लिया है. अब ठग सिर्फ फर्जी ईमेल या कॉल तक सीमित नहीं हैं, वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके लोगों को धोखा देने में और भी माहिर हो गए हैं. गूगल की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक 2025 ग्लोबल एंटी-स्कैम एलायंस ‘State Of Scams’ सर्वे में खुलासा हुआ है कि पिछले एक साल में 57% लोग किसी न किसी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुके हैं. गूगल ने चेतावनी दी है कि ठग अब AI टूल्स का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, और इनसे बचाव के लिए सतर्क रहना बेहद ज़रूरी है.

ठग AI का कैसे कर रहे हैं इस्तेमाल और आप कैसे रहें सुरक्षित

ऑनलाइन जॉब स्कैम- आजकल कई ठगी फर्जी नौकरी के विज्ञापनों से शुरू होती है. ठग असली कंपनियों के नाम पर फेक करियर वेबसाइट्स और सोशल मीडिया जॉब पोस्ट बनाते हैं. फिर वे ‘रजिस्ट्रेशन’ या ‘इंटरव्यू प्रोसेसिंग’ फीस के नाम पर पैसे मांगते हैं और आधार, पैन या बैंक डिटेल्स जैसी निजी जानकारी ले लेते हैं.

Google की सलाह:जीमेल और गूगल मैसेज में मौजूद Scam Detection फीचर ऐसे ईमेल और मैसेज को अपने-आप पहचान लेता है. इसके अलावा, अपनी सुरक्षा के लिए Two-Step Verification ज़रूर ऑन करें.

फेक रिव्यू और एक्सटॉर्शन स्कैम- कई बार ठग किसी बिज़नेस की गूगल प्रोफाइल पर जानबूझकर एक-स्टार रिव्यू डालकर रेटिंग गिरा देते हैं, और फिर मालिक से पैसे मांगते हैं कि ‘अगर पैसे दोगे तो रिव्यू हटाएंगे.’

Google Maps अब ऐसे एक्सटॉर्शन रिपोर्ट करने का सीधा ऑप्शन देता है. Google सलाह देता है कि ठगों से संपर्क न करें, कोई भुगतान न करें, बल्कि स्क्रीनशॉट लेकर रिपोर्ट करें.

फेक AI ऐप्स- AI की बढ़ती पॉपुलैरिटी का ठग फायदा उठा रहे हैं. वे ChatGPT या Gemini जैसे टूल्स के नाम पर फेक ऐप्स बनाते हैं, जो असल में आपके फोन से डेटा चोरी करते हैं या मालवेयर इंस्टॉल कर देते हैं.

Google की सलाह:सिर्फ ऑफिशियल ऐप स्टोर्स से ही ऐप डाउनलोड करें और URL पर ध्यान दें. Chrome में मौजूद Enhanced Safe ब्राउज़िंग फीचर आपको रियल-टाइम में खतरनाक लिंक से चेतावनी देता है.

फ्री VPN ऐप्स से ठगीकई लोग फ्री VPN के लालच में ठगों का शिकार बन जाते हैं. ये फर्जी VPN ऐप्स आपकी ब्राउज़िंग डिटेल्स और बैंक जानकारी चुरा सकते हैं.

Google की सलाह:अपने फोन में Play Protect ऑन रखें, जो ऐप्स को ऑटोमैटिक स्कैन करता है. साथ ही, VPN ऐप्स सिर्फ वेरिफाइड सोर्सेज या VPN बैज वाले ऐप्स से ही डाउनलोड करें.

AI के बढ़ते इस्तेमाल के साथ साइबर अपराधी और स्मार्ट हो गए हैं. लेकिन Google के टूल्स और थोड़ी सतर्कता से आप अपने डेटा और पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj