Rajasthan cm ashok gehlot comment on law education judiciary news | Video : लॉ की पढ़ाई पर बोले गहलोत: मैंने बिना पढ़े कर ली पास, आज भी कुछ जज मेरे जैसे ही
डॉ भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार
जयपुर
Published: April 14, 2022 10:23:36 pm
विजय शर्मा / जयपुर। भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज के समय में सबसे ज्यादा जरूरत है कि ज्यूडिशियल मजबूत हो। कॉलेज के अंदर अच्छे अधिवक्ता बनें। मुख्यमंत्री ने कहा कि पास होना आसान है। मैंने भी बिना पढ़े ही लॉ की है। आप सोच सकते हैं कि लॉ की पढ़ाई कितनी आसान हैं।

गहलोत ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाइकोर्ट ही नहीं लॉअर कोर्ट मजिस्ट्रेट भी विद्वान हों। मुझे मालूम हैं कि कई बार फैसले दे देते हैं। हो सकता है जैसे मैंने पढ़ाई की, वैसे उन्होंने कर ली। उन्होंने आगे कहा कि कई जज अच्छे होते हैं। किसी की भी सिफारिश नहीं मानते।
इससे पहले सेमिनार में विधि महाविद्यालयों की सम्बद्धता एवं गुणवत्ता विषय पर चर्चा की गई।
सेमिनार में कुलपति देवस्वरूप ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में डॉ भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी, जयपुर की अब तक की उपलब्धियों और अकादमिक गतिविधियों को इस वीडियो डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से दिखाया गया।
मुख्यमंत्री के पैर में आई चोंट
सेमिनार से निकलकर सीएम का काफिला जेएलएल मार्ग स्थित होटल से निकला और थोड़ा आगे चलकर रुक गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों के अनुसार सीएम के पैर के अंगूठे में हल्की चोट आ गई। इस दौरान प्राथमिक उपचार के बाद काफिला आगे बढ़ा। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।
सीएम ने बताया अपनी शादी का राज: जब ससुराल वालों के विरोध पर पिता ने कर दिया इंकार
अगली खबर