Google Free AI Course: गूगल बिल्कुल मुफ्त में सिखा रहा है AI, नहीं देना होगा 1 भी रुपये, आज से ही शुरू करें पढ़ाई

नई दिल्ली (Google Free AI Course). एआई के दौर में हर कोई इसमें एक्सपर्ट बनना चाहता है. टेक्नोलॉजी जितनी तेजी से बदल रही है, इतना तो तय है कि आने वाले कुछ सालों में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन जाएगा (AI Courses). इसीलिए गूगल ने एआई फ्री ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत की है.
गूगल आम लोगों की जरूरतों का पूरा ख्याल रखता है. गूगल क्लाउड स्किल्स बूस्ट प्लेटफॉर्म पर फ्री एआई कोर्स में एनरोल किया जा सकता है. गूगल एआई कोर्स सिलेबस में बेसिक्स से लेकर स्टैंडर्ड तक, हर तरह की जानकारी शामिल की गई है. जानिए cloudskillsboost.google पर गूगल के किन फ्री एआई कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं (Google Courses).
1- इंट्रोडक्शन टु जनरेटिव एआई- इस कोर्स में जनरेटिव एआई के साथ ही उसमें और मशीन लर्निंग मेथड के बीच का अंतर बताया जाएगा. इसे पूरा करने में करीब 45 मिनट लगेंगे.
2- इंट्रोडक्शन टु लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स- इस खास कोर्स में कुछ ऐसे गूगल टूल्स भी कवर किए जाएंगे, जो आपको खुद के GEN AI ऐप्स डेवलप करने में मदद कर सकते हैं.
3- इंट्रोडक्शन टु रिस्पॉन्सिबल एआई- यह एक इंट्रोडक्टरी लेवल माइक्रोलर्निंग कोर्स है. इसमें गूगल के 7 एआई प्रिंसिपल्स की भी बात की जाती है.
4- इंट्रोडक्शन टु इमेज जनरेशन- इस फ्री एआई कोर्स में डिफ्यूजन मॉडल की थ्योरी और वर्टेक्स एआई में उसके इस्तेमाल के बारे में बताया जाता है.
5- क्रिएट इमेज कैप्शनिंग मॉडल्स- इस कोर्स में डीप लर्निंग के जरिए इमेज कैप्शनिंग मॉडल टेक्नीक सिखाई जाती है. इसमें एनकोडर और डिकोडर जैसे कंपोनेंट भी इस्तेमाल किए जाते हैं.
गूगल के ज्यादातर कोर्स मात्र 45 मिनट से 1 घंटे में पूरे किए जा सकते हैं. गूगल फ्री एआई कोर्स की पढ़ाई पूरी होने के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
महंगी है नीट की कोचिंग, इसके बिना भी बन सकते हैं टॉपर, जानें कैसे करें तैयारी
घने कोहरे के बीच खुले दिल्ली के स्कूल, क्या है नोएडा और गाजियाबाद का हाल?
.
Tags: Artificial Intelligence, Education news, Google, Online Study
FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 13:29 IST