google in new software update testing universale clipboard feature like apple iphone know what change

Last Updated:November 24, 2025, 11:48 IST
Google Android 17 में Universal Clipboard जैसा फीचर लाने की तैयारी में है, जिससे यूज़र्स अलग-अलग Android डिवाइस और Chromebook के बीच बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के कॉपी-पेस्ट कर सकेंगे. जानें पूरा अपडेट.
ख़बरें फटाफट
एंड्रॉयड में आएगा ऐपल वाला ये फीचर.
गूगल अपने अगले बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट Android 17 में एक ऐसा फीचर जोड़ने की तैयारी कर रहा है, जो अब तक केवल Apple यूज़र्स के पास था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google Android डिवाइसों के लिए Universal Clipboard जैसा फीचर बनाने पर काम कर रहा है. यह फीचर यूज़र्स को एक डिवाइस पर कॉपी किया गया टेक्स्ट, लिंक या इमेज दूसरे Android फोन या Chromebook पर तुरंत पेस्ट करने की सुविधा देगा, वो भी बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के.
फिलहाल Android यूज़र्स को क्लिपबोर्ड सिंक करने के लिए SwiftKey जैसे थर्ड-पार्टी कीबोर्ड की जरूरत पड़ती है. कुछ फोन्स में सिस्टम यूटिलिटी के जरिए यह सुविधा मिलती है, लेकिन यह सभी डिवाइसों में उपलब्ध नहीं है. Android 17 में Google इस प्रोसेस को आसान बनाना चाहता है ताकि सभी Android डिवाइस आसानी से क्लिपबोर्ड शेयर कर सकें.
रिपोर्ट्स के अनुसार, Google इस फीचर को Google Play Services के जरिए Android फोन और Chromebook में सिंक करेगा. यह वही तरीका है जिसका इस्तेमाल ऐपल अपने ईकोसिस्टम में करता है. दिलचस्प बात यह है कि Google ने इस फीचर को फिलहाल Apple के ही नाम Universal Clipboard से टेस्ट करना शुरू किया है, हालांकि आखिर में नाम क्या होगा, यह अभी तय नहीं है.
अभी ये फीचर बीटा वर्जन में हैAndroid 17 के बीटा वर्ज़न में एक नई UniversalClipboardManager क्लास देखी गई है, जो Google के Handoff फीचर के साथ ही उसी सिस्टम पाथ में मौजूद है. इससे साफ है कि Google डिवाइस-टू-डिवाइस कनेक्टिविटी पर बड़े स्तर पर काम कर रहा है.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Google Play Services सीधे क्लिपबोर्ड नहीं पढ़ेगा. ये काम Pixel System Service ऐप करेगा. यह ऐप बैकग्राउंड में क्लिपबोर्ड को पढ़ने की अनुमति लेकर यह पहचान करेगा कि कॉपी किया गया डेटा टेक्स्ट है या नहीं. इसके बाद सिस्टम इस डेटा को Google Play Services तक भेजेगा, जो इसे Handoff फ्रेमवर्क के जरिए जुड़े डिवाइसों तक पहुंचाएगा.
हालांकि शुरुआत में इस फीचर में फोटो, वीडियो या फाइल सपोर्ट शामिल नहीं होगा, जो कि Apple के Universal Clipboard की तुलना में थोड़ा कमतर है. लेकिन उम्मीद है कि Google आगे चलकर इन फॉर्मैट्स का सपोर्ट भी जोड़ दे.
जानकारी के मुताबिक, यह फीचर सबसे पहले पिछले साल नवंबर में Play Services के अंदर दिखाई दिया था. इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि Google लंबे समय से इस पर काम कर रहा है. लेकिन यह फीचर Android 17 से पहले आम यूज़र्स को देखने को नहीं मिलेगा.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 24, 2025, 11:48 IST
hometech
ऐपल वाले सालों से कर रहे हैं इस्तेमाल, अब एंड्रॉयड वाले भी नहीं रहेंगे पीछे



