Google Keyboard New Feature: Simplify Math Calculation On iPhone And Android With Gboard | मैथ्स कैलकुलेशन के लिए अब नहीं जरूरत पड़ेगी इस एप की, जीबोर्ड लेकर आया शानदार फीचर
जयपुरPublished: Jul 04, 2023 10:05:07 am
Gboard New Feature: गूगल जी बोर्ड एंड्रायड फोन पर डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड की सुविधा देने वाला ऐप है। हाल ही में गूगल ने इसे आइफोन और आइपैड यूजर्स के लिए आइओएस पर भी उपलब्ध कराया है।
Gboard New Feature: गूगल जी बोर्ड एंड्रायड फोन पर डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड की सुविधा देने वाला ऐप है। हाल ही में गूगल ने इसे आइफोन और आइपैड यूजर्स के लिए आइओएस पर भी उपलब्ध कराया है। फीचर्स के मामले में एंड्रॉइड और आइओएस दोनों वर्जन एक जैसे हैं। दोनों टेक्स्ट प्रेडिक्शन, ऑटो करेक्शन, जेस्चर टाइपिंग, वॉयस टाइपिंग जैसी सुविधा प्रदान करते हैं और सुविधानुसार विकल्प भी उपलब्ध कराते हैं। फिर भी दोनों एडिशन के बीच कुछ अंतर हैं और उनमें से एक बात यह है कि आइओएस और आइपॉड ओएस पर जीबोर्ड ऐप आपके लिए गणना कर सकता है। जबकि यह फीचर एंड्रॉइड पर उपलब्ध नहीं है।