google labs mixboard can turn your ideas into creative canvas concept basef text with ai generated- आप जैसा सोचेंगे हूबहू वैसा ही बना देगा गूगल का नया AI टूल Mixboard, रिजल्ट देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

Last Updated:September 24, 2025, 09:52 IST
Google Labs का नया Mixboard टूल अब यूज़र्स को AI की मदद से अपने आइडियाज़ को टेक्स्ट और इमेज के रूप में विज़ुअलाइज करने की सुविधा देता है. होम डेकोर, इवेंट थीम, DIY प्रोजेक्ट्स और प्रोडक्ट आइडियाज़ को आसानी से एक्सप्लोर, एडिट किया जा सकता है.
गूगल लैब्स का नया AI टूल Mixboard.
Google Labs लगातार नए-नए एक्सपेरिमेंट्स लेकर आता है और इस बार कंपनी ने Mixboard पेश किया है. ये एक AI-पावर्ड कॉन्सेप्टिंग बोर्ड है. यह टूल उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अपने आइडियाज़ को सिर्फ सोचने तक सीमित नहीं रखना चाहते, बल्कि उन्हें विज़ुअल फॉर्म में देखना और एक्सप्लोर करना चाहते हैं. Mixboard की मदद से कोई भी यूज़र आसानी से अपने आइडियाज़ को टेक्स्ट और इमेज के ज़रिए क्रिएटिव बोर्ड पर उतार सकता है.
गूगल का कहना है कि Mixboard का मकसद लोगों को उनके विचारों को और बेहतर तरीके से एक्सप्लोर, एक्सपैंड और रिफाइन करने में मदद करना है. चाहे आप नया होम डेकोर प्लान कर रहे हों, इवेंट की थीम सोच रहे हों, कोई नया प्रोडक्ट डिज़ाइन कर रहे हों या फिर DIY प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हों, Mixboard हर तरह के कॉन्सेप्ट को विज़ुअल रूप में पेश करने की सुविधा देता है.
इस टूल की सबसे बड़ी खासियत इसका ओपन कैनवस और जनरेटिव AI सपोर्ट है. इसमें आप सिर्फ एक सिंपल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर नया प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं या चाहें तो पहले से बने टेम्पलेट्स और बोर्ड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप अपनी खुद की इमेज डालना चाहते हैं तो वह भी संभव है, और चाहें तो AI से यूनिक विज़ुअल्स जनरेट कर सकते हैं.
गूगल ने इसमें एक नया Nano Banana इमेज एडिटिंग मॉडल भी जोड़ा है. इसकी मदद से आप नैचुरल लैंग्वेज कमांड्स का इस्तेमाल करके इमेजेज़ में छोटे-बड़े बदलाव कर सकते हैं, अलग-अलग विज़ुअल्स को मर्ज कर सकते हैं और अपने कॉन्सेप्ट को और दिलचस्प बना सकते हैं. इसके अलावा, ‘regenerate’ और ‘more like this’ जैसे वन-क्लिक ऑप्शन्स भी उपलब्ध हैं, जिनसे आप अपने आइडियाज़ के अलग-अलग वर्ज़न बना सकते हैं.
विजुअल से बनेगा टेक्स्टMixboard सिर्फ इमेज तक लिमिटेड नहीं है, बल्कि यह आपके बोर्ड पर मौजूद विज़ुअल्स से कॉन्टेक्स्ट-बेस्ड टेक्स्ट भी जनरेट कर सकता है. यानी, यह टूल आइडियाज़ को सिर्फ विज़ुअल नहीं बल्कि कंटेंट लेवल पर भी डेवलप करता है.
फिलहाल, Mixboard को U.S. में पब्लिक बीटा के रूप में लॉन्च किया गया है. Google का कहना है कि यह एक शुरुआती टेस्टिंग में है, और उम्मीद है कि आने वाले समय में यह लोगों के लिए AI के इस्तेमाल को और भी आसान और क्रिएटिव बना देगा.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
September 24, 2025, 07:47 IST
hometech
आप जैसा सोचेंगे हूबहू वैसा ही बना देगा गूगल का नया AI टूल Mixboard



