google meet makeup features ai tool helps you to look beautiful touch up mode- ऑनलाइन मीटिंग में जुड़ने पर AI आपको खुद लगा देगा फाउंडेशन, लिपस्टिक और ब्लश, गूगल बचाएगा खर्च

Google Meet ने एक नया और स्मार्ट फीचर पेश किया है, जो आपकी ऑनलाइन मीटिंग्स में दिखने का तरीका बदल सकता है और आपके मेकअप खर्च को भी कम कर सकता है. ये AI-पावर्ड मेकअप टूल आपको वर्चुअल फाउंडेशन, लिपस्टिक और ब्लश लगाने की सुविधा देता है. इसका मतलब है कि आप बिना असली मेकअप के भी कैमरे पर खूबसूरत दिख सकते हैं.
ये नया फीचर Google Meet के पिछले ‘Touch-up mode’ पर बेस्ड है, जिसे पिछले साल पेश किया गया था. पहले इस मोड में सिर्फ बेसिक सुधार जैसे लाइटिंग एडजस्टमेंट और स्किन स्मूथिंग थे.
नए AI मेकअप में फीचर कई लेवल आगे बढ़ गया है. ये आपके चेहरे की खासियत और लाइटिंग कंडीशंस का विश्लेषण करके स्टूडियो जैसा फिनिश देता है. दूसरे फिल्टर के मुकाबले ये ज्यादा रियलिस्टिक है, यानी जब आप बात करेंगे, सिर घुमाएंगे या कॉफी पिएंगे, यह नेचुरल लगेगा.
इसमें 12 प्रीसेट लुक्स हैं जो अलग-अलग मूड और अवसरों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. आप बिजनेस मीटिंग्स के लिए हल्के और प्रोफेशनल टोन चुन सकते हैं, या कैजुअल मीटिंग्स के लिए Bold लुक्स आज़मा सकते हैं.
लुक्स रियल टाइम में एडजस्ट होते हैं, जिससे आप सेकेंडों में बिना मेकअप किट या लाइटिंग की चिंता किए कैमरा-रेडी दिख सकते हैं.
ये फीचर 8 अक्टूबर से Google Meet के वेब और मोबाइल दोनों वर्ज़न में उपलब्ध करा दिया गया है. फिलहाल ये कुछ ही अकाउंट टाइप्स के लिए है, जैसे Workspace Business, Enterprise, Education Plus और Google One प्रीमियम सब्सक्राइबर्स.
खुद से करना होगा ONये फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद रहता है, लेकिन आप इसे मीटिंग से पहले या दौरान ऑन कर सकते हैं. पसंदीदा लुक सेव हो जाता है, ताकि अगली मीटिंग में आसानी से इस्तेमाल किया जा सके.
हालांकि ये फीचर मज़ेदार लगता है, लेकिन यह सिर्फ डिजिटल वैनिटी नहीं है. ये रिमोट वर्कर्स को अचानक कॉल्स या मीटिंग्स में तैयार दिखने में मदद करता है. ये फिल्टर नहीं है, बल्कि छोटा लेकिन स्मार्ट AI टूल है, जो पेशेवर जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है.



