Google One plan on diwali 100gb storage only 11 rupees for 3 monthd know benefits-Google का दिवाली धमाका: सिर्फ ₹11 में पाएं 2TB क्लाउड स्टोरेज और Gemini AI फीचर्स, असल कीमत है ₹2000

Last Updated:October 18, 2025, 09:05 IST
Google ने दिवाली पर धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया है. अब सिर्फ ₹11 में पाएं Google One का 2TB स्टोरेज और Gemini AI टूल्स का एक्सेस.ऑफर 31 अक्टूबर तक ही मिलेगा.सिर्फ ₹11 में पाएं 2TB क्लाउड स्टोरेज.
गूगल इस दिवाली यूज़र्स के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है, जिसमें आप सिर्फ ₹11 में क्लाउड स्टोरेज और एआई टूल्स का मज़ा ले सकते हैं. इस लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत यूज़र्स को 100GB से लेकर 2TB तक का स्टोरेज और Gemini AI फीचर्स दिए जा रहे हैं. यह ऑफर 31 अक्टूबर 2025 तक वैलिड है और नए यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यानी जिन्होंने पहले Google One प्लान नहीं खरीदा है, उन्हीं के लिए आया है.
आमतौर पर Google One का 100GB स्टोरेज प्लान ₹130 प्रति माह से शुरू होता है, जबकि 2TB वाले AI Pro प्लान की कीमत ₹1,950 प्रति माह होती है. लेकिन दिवाली ऑफर के दौरान कंपनी यह सभी प्लान सिर्फ ₹11 में दे रही है, वो भी पूरे तीन महीनों के लिए.
ये भी पढ़ें-सिर्फ ₹52000 का मिल रहा है 1 लाख वाला सैमसंग गैलेक्सी फोन, फीचर्स और लुक के मामले में एकदम अलग
इसका मतलब है कि आप ₹5,800 से भी ज्यादा की बचत कर सकते हैं. इस दौरान आपको किसी भी समय प्लान कैंसल करने की सुविधा भी दी जा रही है.
AI Pro प्लान सबसे प्रीमियम प्लान है जिसमें 2TB स्टोरेज के साथ आपको Gemini 2.5 Pro तक की एक्सेस मिलेगी. इसके ज़रिए आप Gmail, Google Docs और Google Vids जैसे ऐप्स में AI टूल्स का इस्तेमाल कर पाएंगे. साथ ही आपको हर महीने 1000 AI क्रेडिट और कई स्मार्ट फीचर्स भी मिलेंगे.
अगर आप सालाना प्लान लेना चाहते हैं तो यहां भी बचत का मौका है. दिवाली ऑफर में 100GB वाला प्लान सिर्फ ₹1,000 में और 2TB वाला प्रीमियम प्लान ₹5,000 से कम में मिल रहा है. इस तरह यूज़र्स 37% तक की बचत कर सकते हैं.
यह ऑफर भले ही तीन महीने के लिए है, लेकिन ₹11 में इतना कुछ पाना किसी डील से कम नहीं. इस प्लान का फायदा उठाकर यूज़र्स आसानी से स्टोरेज बढ़ा सकते हैं और Gemini AI जैसे एडवांस फीचर्स को ट्राई कर सकते हैं.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 18, 2025, 09:03 IST
hometech
Google का दिवाली धमाका: सिर्फ ₹11 में पाएं 2TB क्लाउड स्टोरेज और Gemini AI