Google Pixel 10 discount on amazon 10000 rupees price slash diwali sale premium phone offer

Last Updated:October 19, 2025, 07:43 IST
इस दिवाली Google Pixel 10 पर 12,000 रुपये से ज्यादा की छूट के साथ इसे कम दाम में खरीद सकते हैं. जानिए पूरे ऑफर की डिटेल, नई कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और बैंक ऑफर्स की जानकारी.
google pixel 10 पर मिल रही है छूट.
अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो यह दिवाली आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है. वह ऐसे कि अमेज़न पर प्रीमियम फोन पर खूब तगड़ी छूट दी जा रही है. ऑफर में से सबसे बढ़िया छूट Google Pixel 10 पर मिल रही है. इसपर भारी डिस्काउंट की वजह से अब आप फ्लैगशिप फ़ोन कम दाम में खरीद सकते हैं. हाल ही में लॉन्च हुआ Pixel 10 अब Amazon पर 12,000 रुपये से ज़्यादा की छूट के साथ उपलब्ध है. अगर आप एक स्मार्टफोन अपग्रेड करना चाहते हैं, तो यह ऑफ़र आपके लिए एकदम सही टाइम पर आया है.
Google Pixel 10 की लॉन्च कीमत भारत में ₹79,999 रखी गई थी. लेकिन Amazon पर यह डिवाइस अब ₹69,130 में लिस्टेड है. यानी आपको लगभग ₹10,869 की सीधी छूट मिल रही है.
इसके अलावा, अगर आप HDFC Bank के क्रेडिट/डेबिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन से खरीदते हैं तो आपको अडिशनल ₹1,250 की छूट भी मिलेगी, और अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज में देते हैं तो कीमत और भी कम हो सकती है.
Google Pixel 10 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्सगूगल Pixel 10 में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass Victus 2 से प्रोटेक्शन दिया गया है, जिससे यह मजबूत और स्क्रैच-रेज़िस्टेंट बनता है.
कैमरे के तौर पर गूगल Pixel 10 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसमें मैक्रो फोकस की सुविधा है. इसके साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम देता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
ये फोन Tensor G5 चिपसेट से लैस है, जिसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है. पावर के लिए फोन में 4,970mAh की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 19, 2025, 07:43 IST
hometech
गूगल के महंगे वाले फोन पर 10 हज़ार का डिस्काउंट, दिवाली पर मिल रहा है बड़ा ऑफर



