Tech

Google pixel 10 pro 10 pro xl photos leaked ahead of launch on 20 august see design-अभी दूर है गूगल लॉन्च इवेंट लेकिन पहले ही सामने आ गया Pixel 10 Pro,10 Pro XL का लुक, फोटो लीक

Last Updated:July 26, 2025, 15:14 IST

20 अगस्त को होने वाले लॉन्च इवेंट में गूगल एक साथ कई प्रोडक्ट्स पेश करेगा. इनमें स्मार्टफोन के अलावा नई Pixel Watch और TWS ईयरबड्स शामिल हैं.अभी दूर है लॉन्च लेकिन पहले ही सामने आए Pixel 10 Pro,10 Pro XL के लुकफोटो: Pixel 8

हाइलाइट्स

Pixel 10 Pro सीरीज़ फोन नए Moonstone कलर में आ सकते हैं.Pixel 10 Pro सीरीज़ में गूगल का अगला हाई-परफॉर्मेंस प्रोसेसर होगा.Pixel Buds 2a की तस्वीरें बिना चार्जिंग केस के सामने आई हैं.गूगल 20 अगस्त को होने वाले अपने लॉन्च इवेंट में Pixel 10 सीरीज़ के तहत कई नए प्रोडक्ट्स पेश करने वाला है. इसी बीच, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL की लीक हुई तस्वीरें सामने आ गई हैं. इन फोटो में दोनों स्मार्टफोन नए Moonstone कलर ऑप्शन में देखे जा सकते हैं. इसके अलावा, टिप्स्टर इवान ब्लास (@evleaks) ने Pixel Watch 4 और Pixel Buds 2a के भी डिजाइन शेयर किए हैं.

लीक हुए फोटोज़ से पता चला है कि Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL में पहले की तरह सिग्नेचर कैमरा बार डिज़ाइन होगा, लेकिन नए रंग में यह और भी प्रीमियम लग रहा है. पीछे की तरफ गोल किनारे और साफ लुक दिया गया है. अभी यह क्लियर नहीं है कि स्टैंडर्ड Pixel 10 मॉडल भी इसी कलर में आएगा या नहीं.

Photo credit: Evan Blass

टिप्स्टर के शेयर की गई फोटो में Pixel Watch 4 और Pixel Buds 2a भी दिख रहे हैं. Pixel Watch 4 का डिज़ाइन पिछले मॉडल से मिलता-जुलता है, लेकिन इसमें नया Moonstone कलर और सिलिकॉन स्ट्रैप दिया गया है. वहीं, Pixel Buds 2a की तस्वीरें बिना चार्जिंग केस के सामने आई हैं, और ये भी उसी कलर में नजर आ रहे हैं.

बाकी मॉडल्स पर सस्पेंसइस लीक में सिर्फ Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL दिखाई दिए हैं. स्टैंडर्ड Pixel 10 और Pixel 10 Pro Fold के बारे में कोई नई जानकारी नहीं है. हालांकि, पहले सामने आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि Pixel 10 Pro Fold Jade और Moonstone कलर ऑप्शंस में आएगा.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

hometech

अभी दूर है लॉन्च लेकिन पहले ही सामने आए Pixel 10 Pro,10 Pro XL के लुक

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj