Google pixel 10 pro alternatives samsung galaxy z fold xiaomi 15 ultra Vivo X Fold 5 iPhone 17 Pro Max, गूगल Pixel 10 Pro Fold के टक्कर के ये हैं 5 स्मार्टफोन, फीचर्स में बराबर के दमदार, कैमरा, प्रोसेसर भी पावरफुल

Last Updated:October 20, 2025, 08:46 IST
जानिए 2025 में कौन सा स्मार्टफोन सबसे बढ़िया है. अगर आप Pixel 10 Pro Fold नहीं लेना चाहते तो दूसरे कौन से तगड़े फोन ले सकते हैं, जिसमें फीचर्स, कैमरा, बैटरी और डिजाइन बेहतरीन हो.पिक्सल 10 प्रो फोल्ड नहीं तो दूसरे कौन से फोन ले सकते हैं.
2025 में स्मार्टफोन मार्केट में बहुत तेजी से बदलाव हो रहा है. हर कंपनी अपने नए फोन में हाई-एंड फीचर्स, बेहतर कैमरा, बड़ी बैटरी और प्रीमियम डिजाइन लेकर आ रही है. चाहे आप एंड्रॉइड पसंद करते हों या iOS, इस साल के स्मार्टफोन इतने ज्यादा ऑप्शन दे रहे हैं कि सही फोन चुनना थोड़ा मुश्किल हो गया है. गूगल ने इस साल Pixel 10 Pro Fold लॉन्च किया था. ये एक Pixel Fold पहला ऐसा फोन है जिसे IP68 रेटिंग मिली है, यानी यह पानी और धूल से सुरक्षित है.
कंपनी ने इसे मजबूत और टिकाऊ बनाने पर ध्यान दिया है, लेकिन यह हल्का या पतला नहीं है. तो अगर आप गूगल पिक्सल फोल्ड नहीं खरीदना चाहते हैं, लेकिन इसी की तरह कोई बढ़ियां सा ऑप्शन तलाश कर रहे हैं तो हम आपको कुछ ऑप्शन के बारे में बताते हैं.
Samsung Galaxy Z Fold 7 कंपनी का सबसे हल्का और पतला फोल्डेबल फोन है. इसका डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी भी शानदार है. इसकी कीमत Pixel 10 Pro Fold के करीब है, लेकिन यह लगभग हर लिहाज से Google के फोल्डेबल से बेहतर है.
Xiaomi 15 Ultra भी एक अच्छा ऑप्शन है. इसका कैमरा सिस्टम Leica के साथ आता है, इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है, बैटरी बड़ी है और डिजाइन प्रीमियम है.
Vivo X Fold 5 सस्ता ऑप्शन है. इसमें कवर और मेन स्क्रीन दोनों पर LTPO डिस्प्ले है. प्रोसेसर थोड़ा पुराना है, लेकिन Tensor G5 से बेहतर परफॉर्म करता है. कैमरा भी अच्छा है और सबसे बड़ी खासियत इसकी 6,000mAh बैटरी है. फोन हल्का और स्लिम भी है.
अगर आप फोल्डेबल नहीं चाहते तो Pixel 10 Pro XL अच्छा ऑप्शन है. इसमें 6.8 इंच का Super Actua LTPO OLED डिस्प्ले, Tensor G5 प्रोसेसर, 16GB RAM और 256GB स्टोरेज है. इसका 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा Pixel 10 Pro Fold से बेहतर है, और फ्रंट में 42 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है.
iPhone 17 Pro Max भी एक मजबूत ऑप्शन है. इसमें बड़ा Super Retina डिस्प्ले, नया ऑरेंज कलर और अपडेटेड 48 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा है.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 20, 2025, 08:46 IST
hometech
गूगल Pixel 10 Pro Fold के टक्कर के ये हैं 5 स्मार्टफोन, फीचर्स में बराबर