Railway News: जालोर से चेन्नई तक अब सीधी ट्रेन, इलाके की बदलेगी किस्मत, होगी खुशहाली, रेल मंत्री ने दिया 15 दिन में खुशखबरी का वादा

Last Updated:March 16, 2025, 14:41 IST
Railway News: चेन्नई में बसे प्रवासी राजस्थानी समाज के प्रतिनिधियों ने चेन्नई एयरपोर्ट पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से मुलाकात कर चेन्नई से जालोर के लिए सीधी ट्रेन शुरू करने और चेन्नई-जोधपुर ट्रेन के फे…और पढ़ें
चेन्नई से जालोर सीधी ट्रेन की मांग, प्रवासी राजस्थानी समाज ने सौंपा ज्ञापन….
हाइलाइट्स
चेन्नई से जालोर सीधी ट्रेन की मांगरेल मंत्री ने 15-20 दिनों में खुशखबरी का दिया आश्वासनसीधी ट्रेन से प्रवासियों और व्यापार को लाभ
जालोर. चेन्नई में बसे प्रवासी राजस्थानी समाज के लोगों ने शनिवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से मुलाकात की. उन्होंने चेन्नई से जालोर के लिए सीधी ट्रेन शुरू करने और जोधपुर से चेन्नई के बीच चलने वाली ट्रेन के फेरे बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
मुख्य मांगें:1. चेन्नई से जालोर के लिए सीधी ट्रेन शुरू की जाए- यह ट्रेन समदड़ी होते हुए जालोर पहुंचे, ताकि प्रवासियों को सीधा रेल संपर्क मिल सके.2. चेन्नई से जोधपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 22663 के फेरे बढ़ाए जाएं, ताकि अधिक यात्रियों को इसका लाभ मिल सके.3. गर्मी की छुट्टियों और शादी के सीजन को देखते हुए विशेष ट्रेन चलाई जाए, क्योंकि अप्रैल, मई और जून में यात्रियों की संख्या अधिक होती है और अभी से टिकटें फुल हो चुकी हैं.
रेल मंत्री का आश्वासन: राजस्थानी समाज की इस महत्वपूर्ण मांग पर रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने आश्वासन दिया कि 15 से 20 दिनों के भीतर इस संबंध में कोई बड़ी खुशखबरी दी जाएगी.
जालोर को मिलेगा फायदा:1. अगर चेन्नई से जालोर के लिए सीधी ट्रेन शुरू होती है तो इसका जालोर सहित पूरे मारवाड़ क्षेत्र को बड़ा लाभ होगा.2. प्रवासियों को राहत – हजारों की संख्या में जालोर, भीनमाल, सांचौर, जसवंतपुरा, रानीवाड़ा और आसपास के लोग चेन्नई में रहते हैं। सीधी ट्रेन से उनका सफर आसान हो जाएगा.3. आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा – जालोर और चेन्नई के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे। तमिलनाडु से ग्रेनाइट, इसबगोल, जीरा और अन्य कृषि उत्पादों की आपूर्ति में तेजी आएगी.4. यात्रियों को समय की बचत – अभी चेन्नई से जालोर के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है, जिससे यात्रियों को लंबा सफर करना पड़ता है। नई ट्रेन से समय और खर्च दोनों कम होंगे.5. तीर्थयात्रियों को सुविधा – रामेश्वरम, मदुरै और अन्य दक्षिण भारतीय तीर्थ स्थलों पर जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन बेहद लाभदायक होगी.6. शादियों और त्योहारों में सुविधा – राजस्थानी समाज के लोगों को शादी और त्योहारों में घर लौटने में आसानी होगी.
Location :
Jalor,Jalor,Rajasthan
First Published :
March 16, 2025, 14:41 IST
homerajasthan
जालोर-चेन्नई ट्रेन की डिमांड, राजस्थानी समाज ने रेल मंत्री को सौंपा ज्ञापन