Google Pixel 9 Pro Fold huge discount flipkart black friday sale know specifications and offers

अगर आप लंबे समय से एक अच्छा फोल्डेबल फोन खरीदने का सोच रहे थे लेकिन बजट 1.20 लाख रुपये से नीचे रखना चाहते थे, तो आपके लिए शानदार मौका है. Flipkart की Black Friday Sale 2025 में पिछले साल लॉन्च हुआ Google Pixel 9 Pro Fold भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. भारत में इसकी लॉन्च कीमत ₹1,72,999 थी, लेकिन अब यह प्रीमियम फोल्डेबल फोन काफी सस्ती कीमत पर उपलब्ध है.
Google Pixel 9 Pro Fold में डुअल AMOLED डिस्प्ले, प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी, शानदार ट्रिपल कैमरा सेटअप और टिकाऊ डिजाइन मिलता है. कीमत कम होने के बाद यह फोन उन प्रीमियम स्मार्टफोन्स को भी कड़ी टक्कर देता है जिनमें Pixel 10 Pro XL, Samsung Galaxy S25 Ultra और iPhone 17 Pro जैसे मॉडल शामिल हैं.
Flipkart पर Google Pixel 9 Pro Fold की कीमतफ्लिपकार्ट की Black Friday 2025 सेल के दौरान गूगल Pixel 9 Pro Fold की कीमत घटकर ₹1,19,999 हो गई है, यानी इसपर सीधे ₹53,000 की भारी छूट मिल रही है.
इसके अलावा अगर आप Flipkart Axis Bank या SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको और ₹4,000 की छूट मिलेगी. इसके बाद फोन की कीमत घटकर ₹1,15,999 रह जाती है. साथ ही, ग्राहक ₹10,000 प्रति माह की EMI पर भी फोन खरीद सकते हैं, जिसमें No-Cost EMI का विकल्प भी शामिल है.
एक्सचेंज ऑफर में आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में होने पर ₹68,050 तक की एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है. अडिशनल भुगतान कर आप एक्सटेंडेड वारंटी भी खरीद सकते हैं.
Google Pixel 9 Pro Fold के फीचर्स
फोन में दो डिस्प्ले हैं-6.3-इंच OLED कवर स्क्रीन8-इंच OLED मेन फोल्डेबल स्क्रीन
दोनों 120Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass Victus 2 से लैस हैं.
कैमरा सेटअप में शामिल है-48MP मेन कैमरा10.5MP अल्ट्रावाइड10.8MP टेलीफोटो
साथ ही, फोल्डेबल और कवर स्क्रीन दोनों पर सेल्फी कैमरे दिए गए हैं.
फोन को पावर देता है Google का Tensor G4 चिप, साथ में 4,650mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट. Pixel 9 Pro Fold में लेटेस्ट AI फीचर्स जैसे Add Me, Auto Frame, Magic List, Pixel Studio और कई स्मार्ट कैमरा टूल्स भी मिलते हैं.



