AAP ने जिस मकान को किराये पर लिया, उसका किराया तक नहीं दिया, अब भटक रहा मालिक

जयपुर: आम आदमी पार्टी पर एक मकान मालिक ने किराए ना देने का आरोप लगाया है. जयपुर में आम आदमी पार्टी का कार्यालय जिस मकान में था, उसके मालिक ने आरोप लगाया है कि साल 2023 के नवंबर महीने से पार्टी ने किराया देना बंद कर दिया था. 2024 के जनवरी महीने में पार्टी ने अपना दफ्तर घर से हटा दिया था. लेकिन बकाया किराया नहीं दिया. मकान मालिक ने आरोप लगाया है कि पार्टी ने तीन महीने का किराया नहीं दिया है.
शहर के एक प्रमुख स्थान पर अपना घर किराए पर देने वाले पीयूष डूडी ने दावा किया कि कई बार कहने के बावजूद, पार्टी ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है. पार्टी दफ्तर करीब 8000 वर्ग फुट में है, जिसे शुरू में अप्रैल 2021 में AAP को 2.25 लाख रुपये के मासिक किराए पर दिया गया था, जिसे बाद में घटाकर 1.65 लाख रुपये कर दिया गया था. डूडी ने आरोप लगाया कि पार्टी ने नवंबर 2023 से किराया देना बंद कर दिया.
डूडी ने कहा, भले ही आप ने जनवरी 2024 में परिसर खाली कर दिया, लेकिन बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है. पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया नहीं मिलने से निराश डूडी ने निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा, “पार्टी की ओर से किराये का भुगतान कई महीने पहले बंद कर दिया गया और सभी पदाधिकारियों से संपर्क करने के मेरे प्रयास व्यर्थ रहे हैं. मैंने बकाया चुकाने के लिए कई बार अनुरोध किया है. सितंबर से किराया समय पर नहीं आ रहा था लेकिन नवंबर में पूरी तरह से किराया देना पार्टी ने बंद कर दिया. सिक्योरिटी मनी भी एडजस्ट करा दिया गया. लेकिन बकाया बना हुआ है. ”
वहीं आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए आप के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा, ”यह मामला पार्टी और मालिक के बीच का है और मैं सिर्फ मालिक से ही बात करूंगा. यदि आप कोई और डिटेल चाहते हैं, तो मालिक से बात करें.” आप अपने स्थापित क्षेत्रों से परे राजस्थान में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए काम कर रही है. हाल के राज्य विधानसभा चुनावों में, AAP के 85 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, लेकिन कोई भी सीट जीतने में सफल नहीं हुआ, पार्टी को केवल 0.37% वोट शेयर प्राप्त हुआ था. बता दें कि आप ने अपने कार्यालय के लिए सहकार मार्ग के पीछे भवानी सिंह लेन में मकान नंबर 10 किराए पर लिया था, जो लगभग 8,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है.
Tags: Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 09:13 IST